इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मैच में भले ही राजस्थान को एक रन से हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन इस मैच में राजस्थान के कप्तान के रियान पराग ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े. इसमें एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के शामिल थे. इसके बाद अगले ओवर में जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने एक और छक्का लगाया. इस पारी के दम पर रियान पराग ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. रियान पराग ने इस मुकाबले में 45 गेंदों पर 95 रनों की आतिशी पारी खेली. हालांकि, वो शतक से चूक गए.
पराग ने लगाए 6 छक्के
रियान पराग ने अपनी इनिंग्स में लगातार छह छक्के लगाए. पहले उन्होंने 13वें ओवर में मोईन अली की आखिरी पांच गेंदों को छक्के के लिए भेजा. फिर उन्होंने 14वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की दूसरी गेंद पर भी छक्का लगाया. पहली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने एक रन लिया था.
आईपीएल के एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल बनाम राहुल शर्मा, 2012
राहुल तेवतिया बनाम शेल्डन कॉट्रेल, 2020
रवींद्र जडेजा बनाम हर्षल पटेल, 2021
रिंकू सिंह बनाम यश दयाल, 2023
रियान पराग बनाम मोईन अली, 2025*
यह भी पढ़ें: KKR vs RR Live Score, IPL 2025: रियान पराग ने जड़े लगातार 6 छक्के, कोलकाता के खिलाफ राजस्थान का कमबैक
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल.