Inzamam-ul-Haq bizarre claim against Arshdeep Singh ball Tempring: 'नाच न जाने तो आंगन टेढ़ा...', यानी काम न आने पर बहाने बनाना या काम न आने पर दूसरों को दोष देना. यह कहावत एक बार फिर से पाकिस्तान पर चरित्रार्थ सिद्ध हुई है. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रहे इंजमाम-उल-हक ने भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के रिवर्स स्विंग के तरीके पर बे-सिर-पैर के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15वें ओवर में अर्शदीप रिवर्स स्विंग फेंक रहे थे, ऐसा कैसे पॉसिबल है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान इंजमाम-उल-हक ने अजीबोगरीब दावा करते हुए इशारों-इशारों में कहा अर्शदीप सिंह जैसे भारतीय तेज गेंदबाज 2024 टी20 वर्ल्ड में लगातार गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं. इंजमाम ने कहा कि भारत के गेंदबाज रिवर्स स्विंग सुनिश्चित करने के लिए अपनी गेंदों में बदलाव कर रहे हैं,
इंजमाम और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने पाकिस्तानी समाचार चैनल 24 न्यूज एचडी के लिए एक शो के दौरान 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सुपर 8 मुकाबले में अर्शदीप की रिवर्स स्विंग गेंदों पर सवाल उठा रहे थे.
दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने दावा किया कि किसी तेज गेंदबाज के लिए गेंद पर रिवर्स स्विंग पाने के लिए खेल का 14वां या 15वां ओवर थोड़ा जल्दी होता है. इंजमाम और सलीम मलिक ने कहा कि अगर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऐसा किया होता तो अब तक शोर मच गया होता.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
इंजमाम उल हक ने आखिर अर्शदीप पर क्या कहा?
इंजमाम ने टीवी शो में कहा- अर्शदीप जिस समय 15वां ओवर कर रहा था, उस समय गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी. ऐसा होना बहुत जल्दी होता है, यानी इसका मतलब यह है कि गेंद 12वें ओवर तक बन (रिवर्स स्विंग के लायक हो गई) गई थी. अंपायर्स को यहां पर आंखें खुली रखनी चाहिए.
इंजमाम ने आगे कहा- रिवर्स स्विंग कैसे और कब होती है, इस बारे में हमें जानकारी है. अगर अर्शदीप सिंह 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग करवा रहे थे, तो इसका मतलब है कि गेंद पर सीरियस काम हुआ है.
Two former Pakistan captain Saleem Malik and Inzmam ul haq accused Arshdeep Singha nd India of ball Tempering.
— Varun Giri (@Varungiri0) June 25, 2024
2023: @MdShami11 ke ball me Chip thi: Hasan Raza
2024: Arshdeep ke ball reverse ho raha hai mtlb ball pe serious kism ka kaam hua hai: Inzmam ul haq pic.twitter.com/YXmIuPatrd
मलिक ने इस दौर इंजमाम का समर्थन करते हुए कहा, 'इंजी, मैं हमेशा यही कहता हूं कि जब कुछ टीमों की बात आती है तो आंखें मूंद ली जाती हैं और भारत ऐसी ही टीमों में से एक है. मुझे याद है कि जिम्बाब्वे में जब वसीम (अकरम) गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने गेंद को गीला कर दिया था और हम सभी इस बात से हैरान थे. जैसे कि एक तरफ गेंद गीली कैसे हो गई और जब मैंने जाकर शिकायत की तो मुझ पर फाइन लगा दिया गया था.'
अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर लिए हैं 26 विकेट
अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह गेंद से इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं. अर्शदीप सिंह अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में कुल 15 विकेट हासिल किए हैं. अर्शदीप, फजलहक फारुकी (16 विकेट) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं.
खास बात यह है कि बुमराह ने भारतीय टीम को तब विकेट दिलवाए हैं, जब टीम को सख्त जरूरत थी. 22 वर्षीय के अर्शदीप ने 3/37 का स्पेल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों पर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
हसन रजा ने ODI वर्ल्ड कप में बोले थे- भारतीयों को स्पेशल गेंद मिल रही
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज कहर बरपाती गेंदबाजी देख पाकिस्तानियों को जलन हुई थी. इनमें से एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा भी थे, जिन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय गेंदबाजों को शायद बाकी टीमों से अलग कोई स्पेशल बॉल दी जा रही है, इसलिए वो ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद उनकी वसीम अकरम ने रजा की लताड़ लगाई थी.