भारतीय मूल के एक क्रिकेटर का दक्षिण अफ्रीका में सिर कलम कर दिया गया. इस युवा क्रिकेटर की उसके एक मित्र ने ही नृशंस हत्या की. 23 वर्षीय नवाज खान का खास दोस्त थंडोवाखे ड्यूमा (21) एक आरोग्यसाधक के साथ फुसलाकर पास के जंगल में ले गया. वहां उस पर चाकू से हमला कर उसका सिर काट दिया गया. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी.
उसका मित्र ड्यूमा अपना जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस को घटनास्थल तक ले गया. उसने बताया कि आरोग्यसाधक ने उसकी (ड्यूमा की) बीमारी ठीक करने के लिए एक इंसान का सिर लाने को कहा था. ड्यूमा पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
पुलिस ने आरोग्यसाधक को भी स्थानीय लोगों की मदद से अपने गिरफ्त में ले लिया है.
पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है. उनके पास से खान का मोबाइल मिला है. ये मोबाइल उन्होंने खान से हत्यारे से खरीदा था.
नवाज खान को 2013 में बौद्धिक रूप से विकलांग क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया था. उसकी मां जाकिया खान ने बताया, ‘वो इस अवॉर्ड को अपने आदर्श दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला के हाथों पा कर बेहद खुश था. ये उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन था.’
खान की मां ने बताया, ‘लोग उसके विकलांग होने का मजाक उड़ाते थे. वो पढ़ और लिख नहीं सकता था. इसके बावजूद उसने खेल में कहीं अच्छा किया.’ दक्षिण अफ्रीका विकलांग खेल संघ के प्रवक्ता अल्बर्ट वारनिक ने कहा, ‘खान अपनी क्रिकेट टीम के साथ विदेश जाने की कोशिश में लगा था.’ टीम के पूर्व मैनेजर विंस्टन स्टब ने बताया कि खान एक बहुत ही अनुशासनशील विकेटकीपर और बल्लेबाज होने का साथ ही कई विकलांग क्रिकेटर्स की प्रेरणा भी था.