भारत और वेस्टइंडीज के टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (13 अगस्त) खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होगा. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह टी20 सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लेगी. फिलहाल दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर हैं. भारतीय समयानुसार पांचवां टी20 मैच रात आठ से खेला जाएगा.
पांचवां एवं निर्णायक टी20 मुकाबला होने के चलते भारतीय टीम मैनेजमेंट शायद ही प्लेइंग-11 में कोई परिवर्तन करे. वैसे भी भारतीय टीम ने पिछले दो टी20 मैच में कमाल का खेल दिखाया है, जिसके चलते प्लेइंग-11 में बदलाव करना उचित नहीं होगा. इसका मतलब ये हुआ कि एक बार फिर से कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं आवेश खान, रवि बिश्नोई और ईशान किशन के भी प्लेइंग-11 में रहने की कोई संभावना नहीं है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 में अल्जारी जोसेफ को ओडियन स्मिथ की जगह शामिल किया जा सकता है.
Performing in presence of family 😃
— BCCI (@BCCI) August 13, 2023
Art 🎨 & Shopping 🛍️ in USA
Backing the basics 💪
Presenting Florida special ft. @arshdeepsinghh & @ShubmanGill 👌👌 - By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/KYvTtmV8tx pic.twitter.com/5tR40tcyLF
भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय.
भारत के पास पाकिस्तान की बराबरी का मौका
भारतीय टीम यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 में जीत हासिल करती है, तो वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में पाकिस्तानी टीम की बराबरी पर पहुंच जाएगी. पाकिस्तान ने अबतक न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 में से 20 मैच जीते हैं. वहीं भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक 29 टी20 मैच खेलकर 19 में जीत हासिल की. अब भारतीय टीम के पास पांचवां टी20 मैच जीत पाकिस्तान की बराबरी करने का मौका है.
यदि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां टी20 मैच जीतती है तो उसका एक खास रिकॉर्ड भी कायम रहेगा. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में अजेय रहने का है. दरअसलस, इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली थी. इस दौरान भारतीय टीम ने 4 में से 3 सीरीज जीती, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. अब यदि भारतीय टीम पांचवां मुकाबले में जीत हासिल करती है तो रिकॉर्ड कायम करेगा.
धमाकेदार जीत के बावजूद कप्तान हार्दिक पंड्या खुश नहीं, मैच के बाद दिया ये बयान
मैच के शुरुआत में सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मदद करती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह अक्सर धीमी पड़ जाती है. यहां जमकर रन बनते हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है. जहां तक वेस्टइंडीज की बात है तो वे 2016 के बाद भारत पर पहली श्रृंखला जीतने का मौका चूकना नहीं चाहेगी और वे एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत होंगे.
भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
• पहला टी-20: वेस्टइंडीज 4 रनों से जीता
• दूसरा टी-20: वेस्टइंडीज 1 विकेट से जीता
• तीसरा टी-20: भारत 7 विकेट से जीता
• चौथा टी20: भारत 9 विकेट से जीता
• पांचवां टी20: परिणाम आना बाकी