भारतीय टीम ने चौथे टी0 मुकाबले में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से मात दी. शनिवार (12 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 179 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने तीन ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली. पांचवां एवं निर्णायक मुकाबला रविवार (13 अगस्त) को खेला जाएगा.
मुकाबले में इतनी शानदार जीत के बाद भी भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या उतने खुश नहीं दिखाई दिए. हार्दिक ने कहा कि बल्लेबाजों को और ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी. बता दें कि पहले दो टी20 मैचों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम को हार का सामना करना पड़ा था. हार्दिक पंड्या ने सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जमकर तारीफ की.
Performing in presence of family 😃
— BCCI (@BCCI) August 13, 2023
Art 🎨 & Shopping 🛍️ in USA
Backing the basics 💪
Presenting Florida special ft. @arshdeepsinghh & @ShubmanGill 👌👌 - By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/KYvTtmV8tx pic.twitter.com/5tR40tcyLF
हार्दिक पंड्या ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, 'आगे बढ़ते हुए हमें बल्लेबाजी समूह के रूप में अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी और गेंदबाजों का समर्थन करना होगा. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि गेंदबाज मैच जिताते हैं. यशस्वी और शुभमन आज शानदार थे. उनकी बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा. जैसा कि हमने देखा है, उनके टैलेंट को लेकर कोई संदेह नहीं है. उन्हें बस क्रीज पर बीच कुछ समय बिताने की जरूरत थी.'
यशस्वी जायसवाल ने कही ये बात
प्लेयर ऑफ द मैच रहे यशस्वी जायसवाल ने उन पर भरोसा करने के लिए कप्तान और टीम के बाकी सदस्यों का आभार जताया. जायसवाल ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है, लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का प्रयास कर रहा हूं. हार्दिक भाई और टीम के सहयोगी सदस्य जिस तरह से मुझ पर भरोसा कर रहे है उससे मैं खुश हूं.'
शुभमन गिल के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर यशस्वी जायसवाल ने कहा, 'शुभमन के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा. हम गेंदबाजों के खिलाफ योजना बना कर खेल रहे थे. हम बात कर रहे थे कि किस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना है. यह हमारी साझेदारी के लिए जरूरी था.
ऐसा रहा भारत-वेस्टइंडीज का मुकाबला
टीम इंडिया की जीत में ओपनर बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रहे. गिल और यशस्वी ने महज 15.3 ओवरों में 165 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की. दोनों युवा बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं यशस्वी ने सिर्फ 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 178 रन बनाए थे. मेजबान टीम के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 61 रनों की शानदार पारी खेली. हेटमायर ने अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं वनडे टीम के कप्तान शाई होप ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो और अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ.