वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार. (Getty) India vs West Indies 3rd ODI LIVE Score Update: जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर ढेर हो गई. मेजबान टीम के लिए गुडाकेश मोती ने 39 और एलिक अथानाज ने 32 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार को 3 विकेट मिले. कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली.
मैच में भारतीय टीम की तरफ से 4 फिफ्टी लगीं. स्टार ओपनर शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वो शतक से चूक गए. उन्होंने 92 गेंदों पर 85 रन बनाए. संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. जबकि ईशान किशन ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए.
आखिर में कप्तान हार्दिक पंड्या ने कमाल दिखाया और उन्होंने भी आतिशी फिफ्टी जमाई. पंड्या ने 52 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी गेंदबाज हावी नहीं हो सका. रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए. जबकि अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और यानिक कारिया ने 1-1 विकेट लिया.
352 रनों के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर ढेर हुई. गुडाकेश मोती ने 39 और एलिक अथानाज ने 32 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार को 3 विकेट मिले. कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली. भारतीय टीम ने 200 रनों से मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.
स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को दो बड़े झटके देते हुए बैकफुट पर धकेल दिया. विंडीज ने एलिक अथानाज और उसके बाद यानिक कारिया को आउट किया. इस तरह विंडीज ने 88 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए.
वेस्टइंडीज की हालत बेहद खराब हुई. टीम ने 50 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए. यह छठा बड़ा झटका शार्दुल ठाकुर ने दिया. उन्होंने रोमारियो शेफर्ड को अपना दूसरा शिकार बनाया.
It's raining wickets here in Trinidad! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
West Indies 6 down, with Mukesh Kumar, Shardul Thakur & Jaydev Unadkat sharing the spoils 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/boUPUpFuSr #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/BTsWUuPLaT
वेस्टइंडीज ने 35 रनों के स्कोर पर चौथा विकेट भी गंवा दिया है. टीम को यह बड़ा झटका तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने दिया है. उन्होंने कीसी कार्टी को अपना शिकार बनाया. कार्टी 6 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 7 रनों पर वेस्टइंडीज को दूसरा बड़ा झटका दिया. उन्होंने काइल मेयर्स को शिकार बनाया. मेयर्स 10 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए.
वेस्टइंडीज टीम ने पहले ही ओवर में 1 रन पर पहला विकेट गंवा दिया. भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने यह सफलता दिलाई. उन्होंने ब्रेंडन किंग को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. किंग खाता भी नहीं खोल सके.
इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 351 रन बनाए. इस पारी में 4 ताबड़तोड़ फिफ्टी लगीं. स्टार ओपनर शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 85 रन बनाए. संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. जबकि ईशान किशन ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए.
आखिर में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 52 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए. जबकि अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और यानिक कारिया ने 1-1 विकेट लिया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
Brilliant batting display from #TeamIndia! 💪 💪
8⃣5⃣ for @ShubmanGill
7⃣7⃣ for @ishankishan51
7⃣0⃣* for Captain @hardikpandya7
5⃣1⃣ for @IamSanjuSamson
Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/boUPUpFuSr#WIvIND pic.twitter.com/rLchdWjPgk
भारतीय टीम को 309 के स्कोर पर 5वां झटका लगा. सूर्यकुमार यादव 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए. शेफर्ड ने सूर्या को अपना शिकार बनाया.
भारतीय टीम का स्कोर 46 ओवर में 305 रन हो गए हैं. टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं. फिलहाल कप्तान हार्दिक पंड्या (34) और सूर्यकुमार यादव (33) क्रीज पर हैं.
स्टार ओपनर शुभमन गिल शतक से चूक गए. वो 92 गेंदों पर 85 रन बनाकर कैच आउट हुए. गुडाकेश मोती ने उन्हें अपना शिकार बनाया. भारतीय को यह चौथा झटका 244 रनों के स्कोर पर लगा.
भारतीय टीम 223 रनों पर तीसरा बड़ा झटका लगा. संजू सैमसन आतिशी फिफ्टी लगाकर आउट हुए. उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए. रोमारियो शेफर्ड की बॉल पर संजू कैच आउट हुए.
Sanju 🔛 song! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
This has been a cracking half-century ⚡ ⚡
Follow the match ▶️ https://t.co/boUPUpFuSr#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/7xvqyRN5Dq
भारतीय टीम का स्कोर 29 ओवर में 2 विकेट पर 207 रन हो गया है. शुभमन गिल और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाले रखा है. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप हो गई है.
भारतीय टीम को 154 रनों पर दूसरा झटका लगा. ऋतुराज गायकवाड़ 14 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. गायकवाड़ को तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने शिकार बनाया ब्रेंडन किंग के हाथों कैच आउट कराया.
143 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा. ईशान किशन 64 गेंदों पर 77 रन बनाकर विकेटकीपर शाई होप के हाथों स्टम्प आउट हुए. कैरेबियन लेग स्पिनर यानिक कारिया ने उन्हें शिकार बनाया.
ईशान किशन के बाद शुभमन गिल ने भी अपने वनडे करियर की छठी फिफ्टी जमाई. उन्होंने यह अर्धशतक 51 गेंदों पर लगाया. ईशान और गिल ने मिलकर 130 से ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी की.
भारतीय टीम ने 14वें ओवर में ही बगैर विकेट गंवाए 100 रनों का आंकड़ा छुआ. इसी ओवर में ओपनर ईशान किशन ने वनडे में अपनी छठी फिफ्टी भी पूरी की. उन्होंने 43 गेंदों पर यह अर्धशतक पूरा किया.
3️⃣rd successive half-century in the ODI series for Ishan Kishan ✅
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
100-run opening stand between him & Shubman Gill ✅#TeamIndia off to a flying start in the third & final ODI 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/boUPUpG2HZ #WIvIND pic.twitter.com/PQpSWtnLGY
ईशान किशन को दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर जीवनदान मिला. तब वो 9 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने काइल मेयर्स की बॉल पर कट शॉट खेला, मगर बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े कीसी कार्टी ने उनका आसान कैच छोड़ दिया.
टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की शुरुआत की. ओपनिंग में शुभमन गिल और ईशान किशन ने मोर्चा संभालते हुए भारतीय पारी की शुरुआत की. पहला ओवर तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने किया, जिसमें उन्होंने 9 रन लुटाए.
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ और जेडन सील्स.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the third and final ODI.
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
Two changes - Ruturaj Gaikwad and Jaydev Unadkat come in the XI for Umran Malik and Axar Patel. #WIvIND pic.twitter.com/WZHOXVARFb
फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. अब तीसरे मैच में भी दोनों नहीं खेल रहे हैं. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम दिया है. रोहित की जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी संभाल रहे हैं.
West Indies have won the toss and elect to bowl first in the ODI series decider.
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
Live - https://t.co/K4OdgD66PY… #WIvIND pic.twitter.com/aVEXKzFTJT
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मैच में विंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
कुल वनडे मैच: 141
भारत जीता: 71
वेस्टइंडीज जीता: 64
टाई: 2
बेनतीजा: 4
कुल वनडे सीरीज: 23
भारत जीता: 15
वेस्टइंडीज जीता: 8
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज 9 मार्च 1983 को खेली गई थी. तब वेस्टइंडीज ने अपने घर में भारतीय टीम को 2-1 से करारी शिकस्त दी थी. उसके बाद से 1989 तक कैरेबियन टीम ने ही लगातार 5 सीरीज जीतीं.
इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 1994 में पहली वनडे सीरीज जीती थी. भारत ने अपने घर में विंडीज को 4-1 से हराया था. इसके बाद हार और जीत का सिलसिला चलता रहा. मगर वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया को मई 2006 में हराया था. उसके बाद से लगातार भारतीय टीम ने 12 वनडे सीरीज में विंडीज को शिकस्त दी है. किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक करिहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस.
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में हो रहा है. मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.