India vs South africa 1st Test Day 1 Live Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (दिसंबर) से सेंचुरियन में खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए थे. इसी दौरान बारिश आ गई और फिर पहले दिन का खेल इसी स्कोर पर खत्म करना पड़ा. इस तरह बारिश ने पहले दिन भारतीय टीम को ऑलआउट होने से बचा लिया.
बतौर विकेटकीपर अपना पहला टेस्ट खेल रहे केएल राहुल ने दमदार फिफ्टी लगाते हुए टीम को संभाला. राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि मोहम्मद सिराज बगैर खाता खोले नाबाद हैं. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट झटके हैं.
इस मैच के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का टेस्ट डेब्यू हुआ है. जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम का डेब्यू हुआ.
राहुल और शार्दुल ने की अच्छी पार्टनरशिप
मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन लंच तक 3 विकेट गंवाकर 91 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (2) जल्दी आउट हुए. लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रुक सके. उन्हें भी कगिसो रबाडा ने कैच आउट कराया.
कोहली 38 रन बनाकर आउट हुए. छठा विकेट रविचंद्रन अश्विन (8) के रूप में गिरा. शार्दुल ठाकुर भी 24 रन बनाकर रबाडा का शिकार हुए. शार्दुल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. इसके बाद 8वें विकेट के तौर पर जसप्रीत बुमराह भी 1 रन बनाकर चलते बने.
ऐसे गिरे भारत के विकेट - (पहले दिन- 208/8, 59 ओवर्स)
पहला विकेट: रोहित शर्मा (5), आउट- कगिसो रबाडा, 13-1
दूसरा विकेट: यशस्वी जायसवाल (17), आउट- नांद्रे बर्गर, 23-2
तीसरा विकेट: शुभमन गिल (2), आउट- नांद्रे बर्गर, 3-24
चौथा विकेट: श्रेयस अय्यर (31), आउट- कगिसो रबाडा, 92/4
पांचवां विकेट: विराट कोहली (38), आउट- कगिसो रबाडा, 107/5
छठवां विकेट: रविचंद्रन अश्विन (8), आउट- कगिसो रबाडा, 121/6
सातवां विकेट: शार्दुल ठाकुर (24), आउट- कगिसो रबाडा, 164/7
आठवां विकेट: जसप्रीत बुमराह (1), आउट- मार्को जानसेन, 191/8
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीकी टीम: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर ), मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका-भारत सीरीज में बनेंगे ये रिकॉर्ड
यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक होने वाली है. अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बनने से 11 विकेट दूर हैं. अश्विन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 619 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
वहीं विराट कोहली (51.35) दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में 50 से अधिक एवरेज रखने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज (न्यूनतम पांच पारियां) हैं. सचिन तेंदुलकर 46.44 के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
वहीं विराट ने भारत की ओर से दोनों देशों की सीरीज में 14 मैचों में 1236 रन बनाए हैं. विराट- के पास राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. राहुल द्रविड़ के दोनों देशों की सीरीज में 14 मैचों में 1236 रन है. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 25 टेस्ट मैचों में 1741 रन बनाए हैं.
विराट के इतर शुभमन गिल 1000 टेस्ट रन से 34 रन पीछे हैं. वहीं कप्तान रोहित के पास धोनी और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी है. रोहित 77 छक्के टेस्ट में लगा चुके हैं. इस मामले में पहले नंबर पर भारत की ओर से नंबर 1 वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने 90 छक्के अपने टेस्ट करियर में लगाए हैं. दूसरे नंबर पर धोनी हैं, पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 78 छक्के लगाए हैं. यानी दो छक्का लगाते ही रोहित माही को पीछे छोड़ देंगे.
केशव महाराज को ह्यू टेफील्ड के 170 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ने और टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का सबसे सफल स्पिनर बनने के लिए 13 विकेट की जरूरत है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में 3000 पूरे करने के लिए बावुमा को तीन और रनों की जरूरत है