India vs New Zealand 1st Test MEMES: बेंगलुरु के एम चिन्रास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (15 अक्टूबर) तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को पहले मैच का पहला दिन है. लेकिन इस मैच के पहले दिन ही बारिश ने ऐसा गदर काटा कि खेल शुरू ही नहीं हो पाया. हद तो यह रही कि मैच में टॉस भी नहीं हो पाया.
अब मैच कल (17 अक्टूबर) को सुबह सवा नौ बजे शुरू होगा. मैच पर बारिश का कहर देख सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मजे लिए. यूजर्स ने कहा कि आखिरकार BCCI पहले से ऐसी वेन्यू क्यों चुनता है, जहां बारिश होने की संभावना रहती है.
ध्यार रहे न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत का बांग्लादेश संग कानपुर टेस्ट भी बारिश के लपेटे में आया था, लेकिन उस मुकाबले में टीम के बैटर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. नतीजतन भारतीय टीम ने आखिरी 2 दिनों में पूरा मैच पलटकर अपने नाम किया था.
लेकिन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी जब बारिश ने खलल डाला तो लोगों ने खूब मजे लिए. इस दौरान कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जो मैच शुरू नहीं होने से बेहद नाराज दिखे.
Day 1 washed out in Bengaluru ☔️
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 16, 2024
No play possible after consistent rain fell throughout the day. The teams will return tomorrow for a slightly earlier start time of 9:15am local time 🏏 #INDvNZ #CricketNation
📸 BCCI pic.twitter.com/P8ifljn0EY
एक यूजर ने लिखा- क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे बीसीसीआई टेस्ट मैच के लिए किसी मैदान को अंतिम रूप देने से पहले मौसम की रिपोर्ट ले सके? ध्यान रहे कानपुर टेस्ट के दौरान भी बीसीसीआई को यूजर्स ने इसलिए निशाना साधा था क्योंकि तीसरे दिन तो वहां एक बूंद बारिश नहीं हुई थी, इसके बावजूद खेल नहीं शुरू हो सका.
Is there any way that BCCI can take weather report before finalizing any ground for test match.#INDvNZ pic.twitter.com/IE7GoJmABD
— Ishan's💙🧘♀️ (@IshanWK32) October 16, 2024
दूसरे यूजर ने लिखा- चिन्नास्वामी स्टेडियम में एडवांसड ड्रायिंग सिस्टम और सब कुछ है लेकिन यह मौसम की मार... कुल मिलाकर यह यूजर काफी निराश दिखा.
chinnaswamy has advanced drying system and everything but frankly this weather pic.twitter.com/CQOAgiZPnj
— TarEEK! 🧛♂️🦇 LaSCARE 👻🎃 (@tarequelaskar) October 16, 2024
वहीं एक और क्रिकेट फैन ने एक इमेज शेयर करते हुए अपनी वेदना दिखाई की मैच शुरू ना होने से उसके दिल पर क्या बीत रही है.
बारिश बंद होने का इंतजार करता हुआ मै#INDvNZ pic.twitter.com/CWig1yB955
— VINIT ( यदुवंश ) (@VinitYaduvnsh) October 16, 2024
एक इंटरनेट यूजर ने तंज कसते हुए एक वीडियो शेयर किया और बताया कि खिलाड़ी किस तरह चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंच रहे हैं.
Players reaching the Chinnaswamy stadium #INDvsNZpic.twitter.com/6hbxcDWSk4
— A Common Man (@UppinaKai) October 16, 2024
दूसरे दिन (16 अक्टूबर) ऐसा रहेगा खेल का समय
सुबह का सेशन: 9:15 -11:30
दोपहर का सेशन: 12:10 - 14:25
शाम का सेशन 14:45 - 16:45
भारत में न्यूजीलैंड के बीच कुल टेस्ट सीरीज: 12
भारत जीता: 10
न्यूजीलैंड जीता: 00
ड्रॉ: 2
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 36
भारत जीता: 17
न्यूजीलैंड जीता: 2
ड्रॉ: 17
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 23
भारत जीता: 12
न्यूजीलैंड जीता: 7
ड्रॉ: 4
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 62
भारत जीता: 22
न्यूजीलैंड जीता: 13
ड्रॉ: 27
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
16 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई