इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली का शतक 'अनोखा संयोग' लेकर सामने आया है. आंकड़ों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह बेहद खास है.
अगर नहीं हुआ चमत्कार तो कोई नहीं बचा सकता भारत के हाथों इंग्लैंड की हार
दरअसल, कोहली का यह 23वां टेस्ट शतक (103 रन) उनके करियर का 58वां इंटरनेशनल (टेस्ट 23+ वनडे 35) शतक रहा, जो 197 गेदों में आया. सचिन तेंदुलकर की 58वीं इंटरनेशनल सेंचुरी भी 103 रनों की रही, जो 197 गेंदों पर ही आई थी.
The moment that all #TeamIndia fans were hoping for on Day 1 came on Day 3 - @imVkohli's Test 💯 no. 2⃣3⃣#KyaHogaIssBaar #ENGvIND LIVE on SONY SIX and SONY TEN 3. #SPNSports pic.twitter.com/qBhsSA2b8c
— SPN- Sports (@SPNSportsIndia) August 20, 2018
बतौर टेस्ट कप्तान पोंटिंग के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे विराट
सचिन ने दिसंबर 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अहमदाबाद टेस्ट में वह शतक लगाया था, जो उनके टेस्ट करियर का 27वां शतक था. दूसरी तरफ वे तब तक 31 वनडे शतक लगा चुके थे.