scorecardresearch
 
Advertisement

India vs Australia Womens Semifinal Score: ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा महिला टीम का सपना, सेमीफाइनल में मिली हार, वर्ल्ड कप से बाहर

aajtak.in | 23 फरवरी 2023, 10:02 PM IST

India vs Australia Womens Semifinal Score: आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 5 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी.

भारतीय महिला टीम. भारतीय महिला टीम.

हाइलाइट्स

  • आईसीसीटी20 महिला वर्ल्ड कप 2023
  • सेमीफाइनल में भारतीय टीम 5 रन से हारी
  • ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 173 रनों का टारगेट
  • भारतीय टीम 8 विकेट पर 167 रन बना सकी

India vs Australia Womens Semifinal Score: वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने 34 बॉल पर 52  रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे. टीम के लिए बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए. शिखा पांडे ने 2 विकेट लिए. जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली.

10:02 PM (2 वर्ष पहले)

भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

Posted by :- Shribabu Gupta
9:51 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में एंट्री

Posted by :- Shribabu Gupta
9:45 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम 167 रन ही बना सकी

Posted by :- Shribabu Gupta

वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने 34 बॉल पर 52  रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए.

9:44 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की 5 रनों से हार

Posted by :- Shribabu Gupta

आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 5 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी.

Advertisement
9:25 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को लगा छठा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 135 रनों के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है. बड़ा हिट लगाने के चक्कर में ऋचा घोष बाउंड्री पर कैच आउट हुईं. अब टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 24 बॉल पर 38 रनों की जरूरत है.

9:17 PM (2 वर्ष पहले)

फिफ्टी लगाते ही हरमन आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने 34 बॉल पर 52  रनों की पारी खेली. फिफ्टी लगाते ही हरमन एक रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गई हैं. यह भारत को पांचवां झटका लगा. अब जीत के लिए 32 बॉल पर 40 रनों की जरूरत है.

8:59 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को चौथा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 97 रनों के स्कोर पर चौथा झटका लगा. जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. अब टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 54 गेंदों पर 75 रनों की जरूरत है.

8:54 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम का स्कोर- 93/3 (10)

Posted by :- Shribabu Gupta

तीन विकेट के बावजूद भारतीय टीम ने 10 ओवर में 93 रन बना दिए हैं. जेमिमा रोड्रिग्ज 39 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 33 रन बनाकर नाबाद हैं. अब भी भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 80 रनों की जरूरत है.

8:28 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का तीसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया सेमीफाइनल में पैनिक करती दिख रही है, पारी के चौथे ओवर में टीम ने 3 विकेट गिरा दिए हैं. अब यास्तिका भाटिया रनआउट हो गई हैं और भारत का स्कोर 28/3 हो गया है. यास्तिका और जेमिमा के बीच थोड़ा कन्फ्यूजन हुआ और ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ.

Advertisement
8:21 PM (2 वर्ष पहले)

शेफाली के बाद स्मृति भी आउट

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की हालत खराब हो गई है और अब किसी चमत्कार की जरूरत है. स्टार ओपनर स्मृति मंधाना सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुईं, उन्होंने 5 बॉल खेलीं. एश्ले गार्डनर ने स्मृति को LBW आउट किया, अंपायर ने नॉटआउट दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और उसे फायदा हुआ.

8:16 PM (2 वर्ष पहले)

शेफाली वर्मा आउट हुईं

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को पहला झटका भी लग गया है, मेगन शूट ने शेफाली वर्मा को LBW आउट किया है. शेफाली सिर्फ 9 ही रन बना पाईं, भारत का स्कोर 1.3 ओवर में 11/1 हो गया है. 

8:12 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी क्रीज़ पर उतरी है और दोनों के सामने 173 रनों के टारगेट की चुनौती है. 


 

7:58 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को मिला 173 रनों का टारगेट

Posted by :- Shribabu Gupta

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए हैं. टीम के लिए बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए. शिखा पांडे ने 2 विकेट लिए. जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली.

7:53 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 बॉल में दो विकेट गंवाए. दीप्ति के बाद अगले ओवर में शिखा पांडे ने ग्रेस हैरिस को शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर- 154/4 (19).

Advertisement
7:48 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 141 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. दीप्ति शर्मा ने एश्ले गार्डनर को क्लीन बोल्ड किया. एश्ले 31 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.

7:40 PM (2 वर्ष पहले)

बड़े स्कोर की तरफ ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. उसने 16 ओवर में दो विकेट गंवाकर 126 रन बना दिए हैं. एश्ले गार्डनर 20 और कप्तान मेग लेनिंग 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:26 PM (2 वर्ष पहले)

फिफ्टी लगाते ही बेथ मूनी OUT

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 88 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. शिखा पांडे ने बेथ मूनी को शिकार बनाया. मूनी ने एक जीवनदान मिलने के बाद 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. कंगारू टीम का स्कोर- 89/2 (12).

7:05 PM (2 वर्ष पहले)

राधा ने दिया भारत को पहली सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को पहली सफलता स्पिनर राधा यादव ने दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 52 के स्कोर पर पहला झटका दिया. राधा ने एलिसा हीली को 25 रनों पर पवेलियन भेजा.

6:57 PM (2 वर्ष पहले)

पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया- 43/0 (6)

Posted by :- Shribabu Gupta

मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की है. टीम ने पावर प्ले (6 ओवर) में बगैर विकेट गंवाए 43 रन बना दिए हैं. एलिसा हीली 23 और बेथ मूनी 19 रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं.

Advertisement
6:34 PM (2 वर्ष पहले)

रेणुका ने डाला पहला ओवर

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल की जंग शुरू हो गई है. भारतीय टीम पहले बॉलिंग कर रही है. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पहला ओवर किया, जिसमें ओपनर एलिसा हीली ने 6 रन बनाए.

6:11 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वारेहम, जेस जोनासेन, मेगन स्कूट और डार्की ब्रॉउन.

6:06 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है. साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.

5:58 PM (2 वर्ष पहले)

बीमारी के कारण पूजा नहीं खेलेंगी

Posted by :- Shribabu Gupta

मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ चुकी है. ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर श्वास नली में संक्रमण के कारण बाहर हो गई है वस्त्राकर ने भारत के लिए सभी ग्रुप स्टेज के मैचों में भाग लिया था और 44.5 की गेंदबाजी औसत से दो विकेट लिए थे. आईसीसी इवेंट टेक्निकल कमेटी ने स्नेह राणा को टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी है. 

5:40 PM (2 वर्ष पहले)

स्टेडियम पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम

Posted by :- Shribabu Gupta
Advertisement
5:37 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय महिला टीम:

Posted by :- Shribabu Gupta

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.

5:37 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम स्टेडियम पहुंची

Posted by :- Shribabu Gupta
5:36 PM (2 वर्ष पहले)

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 रिकॉर्ड

Posted by :- Shribabu Gupta

कुल टी20 मैच: 30
भारत जीता: 6
ऑस्ट्रेलिया जीता: 22
बेनतीजा: 1
टाई: 1

5:36 PM (2 वर्ष पहले)

टी20 में भारतीय टीम का कमजोर रिकॉर्ड

Posted by :- Shribabu Gupta

ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड देखा जाए, तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम बेहद कमजोर नजर आती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 टी20 मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ 6 मैचों में ही जीत मिली है. जबकि 22 में उसे हार मिली है. एक मैच बेनतीजा और एक टाई रहा था.

5:36 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत कमजोर

Posted by :- Shribabu Gupta

यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा कमजोर नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में कंगारू टीम ने ही 4 बार बाजी मारी है. जबकि एक मुकाबले में ही भारतीय टीम को जीत मिली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार भी दबाव में नजर आ सकती है.

Advertisement
5:35 PM (2 वर्ष पहले)

महिला वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल

Posted by :- Shribabu Gupta

आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है. यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जा रहा है. मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है.

Advertisement
Advertisement