भारतीय महिला टीम. India vs Australia Womens Semifinal Score: वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने 34 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे. टीम के लिए बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए. शिखा पांडे ने 2 विकेट लिए. जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली.
That's that from our semi-final game.
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 23, 2023
Australia win by 5 runs.
Scorecard - https://t.co/fVVsNjFbjU #INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/lq17aY6L9W
It’s Australia who seal their place in Sunday’s #T20WorldCup final 🙌#AUSvIND | #TurnItUp pic.twitter.com/RqpFATiKxt
— ICC (@ICC) February 23, 2023
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने 34 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए.
Finest of margins.#T20WorldCup pic.twitter.com/oU6oTIGx2j
— ICC (@ICC) February 23, 2023
आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 5 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी.
भारतीय टीम ने 135 रनों के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है. बड़ा हिट लगाने के चक्कर में ऋचा घोष बाउंड्री पर कैच आउट हुईं. अब टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 24 बॉल पर 38 रनों की जरूरत है.
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने 34 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. फिफ्टी लगाते ही हरमन एक रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गई हैं. यह भारत को पांचवां झटका लगा. अब जीत के लिए 32 बॉल पर 40 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम को 97 रनों के स्कोर पर चौथा झटका लगा. जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. अब टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 54 गेंदों पर 75 रनों की जरूरत है.
तीन विकेट के बावजूद भारतीय टीम ने 10 ओवर में 93 रन बना दिए हैं. जेमिमा रोड्रिग्ज 39 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 33 रन बनाकर नाबाद हैं. अब भी भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 80 रनों की जरूरत है.
At the halfway stage, #TeamIndia are 93/3.
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 23, 2023
Live - https://t.co/fVVsNjFbjU #INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/iVzmh6gbI1
टीम इंडिया सेमीफाइनल में पैनिक करती दिख रही है, पारी के चौथे ओवर में टीम ने 3 विकेट गिरा दिए हैं. अब यास्तिका भाटिया रनआउट हो गई हैं और भारत का स्कोर 28/3 हो गया है. यास्तिका और जेमिमा के बीच थोड़ा कन्फ्यूजन हुआ और ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ.
टीम इंडिया की हालत खराब हो गई है और अब किसी चमत्कार की जरूरत है. स्टार ओपनर स्मृति मंधाना सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुईं, उन्होंने 5 बॉल खेलीं. एश्ले गार्डनर ने स्मृति को LBW आउट किया, अंपायर ने नॉटआउट दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और उसे फायदा हुआ.
टीम इंडिया को पहला झटका भी लग गया है, मेगन शूट ने शेफाली वर्मा को LBW आउट किया है. शेफाली सिर्फ 9 ही रन बना पाईं, भारत का स्कोर 1.3 ओवर में 11/1 हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी क्रीज़ पर उतरी है और दोनों के सामने 173 रनों के टारगेट की चुनौती है.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए हैं. टीम के लिए बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए. शिखा पांडे ने 2 विकेट लिए. जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली.
Lanning takes 18 off the last over - including two sixes - to get Australia to 4-172 from their 20 overs! #T20WorldCup
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 23, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 बॉल में दो विकेट गंवाए. दीप्ति के बाद अगले ओवर में शिखा पांडे ने ग्रेस हैरिस को शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर- 154/4 (19).
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 141 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. दीप्ति शर्मा ने एश्ले गार्डनर को क्लीन बोल्ड किया. एश्ले 31 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. उसने 16 ओवर में दो विकेट गंवाकर 126 रन बना दिए हैं. एश्ले गार्डनर 20 और कप्तान मेग लेनिंग 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 88 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. शिखा पांडे ने बेथ मूनी को शिकार बनाया. मूनी ने एक जीवनदान मिलने के बाद 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. कंगारू टीम का स्कोर- 89/2 (12).
भारतीय टीम को पहली सफलता स्पिनर राधा यादव ने दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 52 के स्कोर पर पहला झटका दिया. राधा ने एलिसा हीली को 25 रनों पर पवेलियन भेजा.
Radha Yadav gets the first breakthrough as Alyssa Healy departs for 25 runs.
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 23, 2023
Live - https://t.co/4myVeNEUtC #INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/7JMltgQwvC
मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की है. टीम ने पावर प्ले (6 ओवर) में बगैर विकेट गंवाए 43 रन बना दिए हैं. एलिसा हीली 23 और बेथ मूनी 19 रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल की जंग शुरू हो गई है. भारतीय टीम पहले बॉलिंग कर रही है. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पहला ओवर किया, जिसमें ओपनर एलिसा हीली ने 6 रन बनाए.
भारतीय टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वारेहम, जेस जोनासेन, मेगन स्कूट और डार्की ब्रॉउन.
आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है. साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.
The first semi-final is moments away 🙌
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 23, 2023
Australia have won the toss and will bat first against India ⬇️#AUSvIND | #T20WorldCup | #TurnItUphttps://t.co/XbPiZN3A8c
मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ चुकी है. ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर श्वास नली में संक्रमण के कारण बाहर हो गई है वस्त्राकर ने भारत के लिए सभी ग्रुप स्टेज के मैचों में भाग लिया था और 44.5 की गेंदबाजी औसत से दो विकेट लिए थे. आईसीसी इवेंट टेक्निकल कमेटी ने स्नेह राणा को टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी है.
The defending champions arrive at Newlands 😍
— ICC (@ICC) February 23, 2023
Will they make it to their seventh Women's #T20WorldCup final?#TurnItUp | #AUSvIND pic.twitter.com/p5TPpFPg0e
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.
India have arrived 🤩
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 23, 2023
The first semi-final of the ICC Women's #T20WorldCup 2023 is just an hour away!#TurnItUp | #AUSvIND pic.twitter.com/H2oS6u6VTz
कुल टी20 मैच: 30
भारत जीता: 6
ऑस्ट्रेलिया जीता: 22
बेनतीजा: 1
टाई: 1
ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड देखा जाए, तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम बेहद कमजोर नजर आती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 टी20 मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ 6 मैचों में ही जीत मिली है. जबकि 22 में उसे हार मिली है. एक मैच बेनतीजा और एक टाई रहा था.
यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा कमजोर नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में कंगारू टीम ने ही 4 बार बाजी मारी है. जबकि एक मुकाबले में ही भारतीय टीम को जीत मिली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार भी दबाव में नजर आ सकती है.
आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है. यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जा रहा है. मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है.
It's time ⏰
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 23, 2023
In a repeat of the 2020 Final, Australia take on India in the first semi-final of the Women's #T20WorldCup 2023 🤩#AUSvIND | #TurnItUp pic.twitter.com/IVm9sfClV3