India vs Australia दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 96 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (9 रन) और अजिंक्य रहाणे (5 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट झटके. भारत ने रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) का विकेट गंवाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए.
That's stumps!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
A fascinating day's play and it's shaping up to be another cracking Test: https://t.co/xdDaedY10F #AUSvIND pic.twitter.com/4tSkC0d64i
38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (3 रन) और अजिंक्य रहाणे (3 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट झटके. भारत ने रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) का विकेट गंवाया.
35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (3 रन) और अजिंक्य रहाणे (1 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट झटके. भारत ने रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) का विकेट गंवाया.
30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (3 रन) और शुभमन गिल (49 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने एक विकेट झटका. भारत ने रोहित शर्मा (26) का विकेट गंवाया.
27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और शुभमन गिल (38 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने एक विकेट झटका.
Josh Hazlewood gets the breakthrough for Australia 👊
— ICC (@ICC) January 8, 2021
He goes low to take the return catch from Rohit Sharma, and India are 70/1!#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/czgHJ9XuMF
24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (24 रन) और शुभमन गिल (31 रन) क्रीज पर हैं.
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (22 रन) और शुभमन गिल (27 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (22 रन) और शुभमन गिल (23 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (11 रन) और शुभमन गिल (22 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (11 रन) और शुभमन गिल (14 रन) क्रीज पर हैं.
टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 26 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (11 रन) और शुभमन गिल (14 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए.
Indian openers negotiate the mini passage of play and it is Tea now on Day 2 with #TeamIndia 26-0. #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 8, 2021
Details - https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/wHeJ1D8srr
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (11 रन) और शुभमन गिल (14 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए.
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (7 रन) और शुभमन गिल (4 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए.
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (1 रन) और शुभमन गिल (4 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए. स्मिथ ने 14 पारियों के बाद टेस्ट शतक ठोका है. इससे पहले उन्होंने 4 सितंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 211 रनों की पारी खेली थी.
Australia are all out for 338 #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
SCORES: https://t.co/xdDaedY10F pic.twitter.com/RZCg0VMHQ2
रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 317 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. जोश हेजलवुड (0 रन) और स्टीव स्मिथ (111 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
Two quick wickets for #TeamIndia as @navdeepsaini96 and @imjadeja strike. 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 8, 2021
Australia nine down. #AUSvIND
Follow the match 👉 https://t.co/tqS209srjN pic.twitter.com/3KVi6u4iq5
102 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 310 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. नाथन लियोन (0 रन) और स्टीव स्मिथ (104 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
99 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 292 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मिशेल स्टार्क (10 रन) और स्टीव स्मिथ (102 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
Average: 79.22 😍 #AUSvIND https://t.co/SFX4bQf9D9
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
Fewest inns to 27 Test hundreds
— Adam Burnett (@AdamBurnett09) January 8, 2021
Bradman 70
STEVE SMITH 136
Kohli 141
Tendulkar 141
Gavaskar 154
Hayden 157
#AUSvIND
स्टीव स्मिथ ने 27वां टेस्ट शतक ठोककर फॉर्म में वापसी की है. स्मिथ ने 14 पारियों के बाद टेस्ट शतक ठोका है. इससे पहले उन्होंने 4 सितंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 211 रनों की पारी खेली थी. मौजूदा टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 1 और नाबाद 1 रन के स्कोर बनाए. वहीं, मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 0 और 8 रनों की पारियां खेलीं.
SMITH TONS UP! #AUSvIND pic.twitter.com/q49QxQojAy
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
95 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 279 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मिशेल स्टार्क (0 रन) और स्टीव स्मिथ (99 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
Wicket@imjadeja picks his 3rd as Cummins is bowled for a duck! AUS are 278-7. #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) January 8, 2021
Details - https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/jNVoalJSTy
92 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 268 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पैंट कमिंस (0 रन) और स्टीव स्मिथ (94 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को वापसी दिलाई. 90 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 256 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पैंट कमिंस (0 रन) और स्टीव स्मिथ (82 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
85 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (0 रन) और स्टीव स्मिथ (76 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (0 रन) और स्टीव स्मिथ (76 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
Bumrah takes the wicket of Green for a duck and lunch is taken #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
SCORES: https://t.co/xdDaedY10F pic.twitter.com/4i50EntHI3
77 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 232 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (0 रन) और स्टीव स्मिथ (60 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
73 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 217 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (2 रन) और स्टीव स्मिथ (56 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
71 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 208 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (2 रन) और स्टीव स्मिथ (47 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
Steve Smith and Marnus Labuschagne bring up their fourth 💯-run stand in Tests 👏
— ICC (@ICC) January 8, 2021
But Ravindra Jadeja strikes to remove the latter for 9️⃣1️⃣#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dKiq3 pic.twitter.com/EfUqXan3kk
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 192 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (82 रन) और स्टीव स्मिथ (42 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
सिडनी में बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है. मैच रुकने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188 रन 2 विकेट के नुकसान पर था. मार्नस लाबुशेन (78 रन) और स्टीव स्मिथ (42 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 183 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (73 रन) और स्टीव स्मिथ (42 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (72 रन) और स्टीव स्मिथ (40 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 172 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (67 रन) और स्टीव स्मिथ (37 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
45 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 152 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (58 रन) और स्टीव स्मिथ (26 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिला.
42 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (44 रन) और स्टीव स्मिथ (24 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिला.