scorecardresearch
 
Advertisement

India vs Australia: रहाणे-पुजारा ने संभाला मोर्चा, दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत 96/2

aajtak.in | सिडनी | 08 जनवरी 2021, 1:06 PM IST

India vs Australia: दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 96 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (9 रन) और अजिंक्य रहाणे (5 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट झटके. भारत ने रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) का विकेट गंवाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई.

India vs Australia India vs Australia

हाइलाइट्स

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट
  • 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर
  • विल पुकोवस्की ने डेब्यू पारी में ठोके 62 रन
  • बुमराह-जडेजा ने कराई भारत की वापसी
1:03 PM (5 वर्ष पहले)

दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 96/2

Posted by :- Tarun Verma

दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 96 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (9 रन) और अजिंक्य रहाणे (5 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट झटके. भारत ने रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) का विकेट गंवाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए.

12:34 PM (5 वर्ष पहले)

38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88/2

Posted by :- Tarun Verma

38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (3 रन) और अजिंक्य रहाणे (3 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट झटके. भारत ने रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) का विकेट गंवाया. 

12:19 PM (5 वर्ष पहले)

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/2

Posted by :- Tarun Verma

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (3 रन) और अजिंक्य रहाणे (1 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट झटके. भारत ने रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) का विकेट गंवाया. 

11:59 AM (5 वर्ष पहले)

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84/1

Posted by :- Tarun Verma

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (3 रन) और शुभमन गिल (49 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने एक विकेट झटका. भारत ने रोहित शर्मा (26) का विकेट गंवाया. 

Advertisement
11:46 AM (5 वर्ष पहले)

27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70/1

Posted by :- Tarun Verma

27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और शुभमन गिल (38 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने एक विकेट झटका.

11:32 AM (5 वर्ष पहले)

24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/0

Posted by :- Tarun Verma

24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (24 रन) और शुभमन गिल (31 रन) क्रीज पर हैं.

11:10 AM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50/0

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (22 रन) और शुभमन गिल (27 रन) क्रीज पर हैं.

10:59 AM (5 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/0

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (22 रन) और शुभमन गिल (23 रन) क्रीज पर हैं.

10:47 AM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/0

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (11 रन) और शुभमन गिल (22 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:35 AM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/0

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (11 रन) और शुभमन गिल (14 रन) क्रीज पर हैं.

10:18 AM (5 वर्ष पहले)

टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 26/0

Posted by :- Tarun Verma

टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 26 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (11 रन) और शुभमन गिल (14 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए.

10:09 AM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/0

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (11 रन) और शुभमन गिल (14 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए.
 

9:49 AM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (7 रन) और शुभमन गिल (4 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए.

9:42 AM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (1 रन) और शुभमन गिल (4 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए.

Advertisement
9:22 AM (5 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 पर ऑलआउट

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए. स्मिथ ने 14 पारियों के बाद टेस्ट शतक ठोका है. इससे पहले उन्होंने 4 सितंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 211 रनों की पारी खेली थी. 

9:08 AM (5 वर्ष पहले)

जडेजा ने कराई भारत की वापसी

Posted by :- Tarun Verma

रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 317 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. जोश हेजलवुड (0 रन) और स्टीव स्मिथ (111 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.  

9:02 AM (5 वर्ष पहले)

102 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 310/8

Posted by :- Tarun Verma

102 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 310 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. नाथन लियोन (0 रन) और स्टीव स्मिथ (104 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.

8:43 AM (5 वर्ष पहले)

99 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 292/7

Posted by :- Tarun Verma

99 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 292 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मिशेल स्टार्क (10 रन) और स्टीव स्मिथ (102 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.

8:41 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
8:41 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
8:38 AM (5 वर्ष पहले)

स्टीव स्मिथ ने ठोका 27वां टेस्ट शतक 

Posted by :- Tarun Verma

स्टीव स्मिथ ने 27वां टेस्ट शतक ठोककर फॉर्म में वापसी की है. स्मिथ ने 14 पारियों के बाद टेस्ट शतक ठोका है. इससे पहले उन्होंने 4 सितंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 211 रनों की पारी खेली थी. मौजूदा टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 1 और नाबाद 1 रन के स्कोर बनाए. वहीं, मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 0 और 8 रनों की पारियां खेलीं.

8:29 AM (5 वर्ष पहले)

95 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 279/7

Posted by :- Tarun Verma

95 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 279 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मिशेल स्टार्क (0 रन) और स्टीव स्मिथ (99 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.

8:14 AM (5 वर्ष पहले)

92 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 268/6

Posted by :- Tarun Verma

92 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 268 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पैंट कमिंस (0 रन) और स्टीव स्मिथ (94 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.

8:02 AM (5 वर्ष पहले)

बुमराह-जडेजा ने कराई वापसी

Posted by :- Tarun Verma

रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को वापसी दिलाई. 90 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 256 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पैंट कमिंस (0 रन) और स्टीव स्मिथ (82 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.

Advertisement
7:41 AM (5 वर्ष पहले)

85 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249/5    

Posted by :- Tarun Verma

85 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (0 रन) और स्टीव स्मिथ (76 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.

7:02 AM (5 वर्ष पहले)

लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249/5     

Posted by :- Tarun Verma

लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (0 रन) और स्टीव स्मिथ (76 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.

6:31 AM (5 वर्ष पहले)

77 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 232/4    

Posted by :- Tarun Verma

77 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 232 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (0 रन) और स्टीव स्मिथ (60 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.

6:12 AM (5 वर्ष पहले)

73 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 217/3

Posted by :- Tarun Verma

73 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 217 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (2 रन) और स्टीव स्मिथ (56 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.

5:45 AM (5 वर्ष पहले)

71 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 208/3  

Posted by :- Tarun Verma

71 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 208 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (2 रन) और स्टीव स्मिथ (47 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.

Advertisement
5:30 AM (5 वर्ष पहले)

67 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 192/2        

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 192 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (82 रन) और स्टीव स्मिथ (42 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले. 

5:20 AM (5 वर्ष पहले)

बारिश के कारण खेल रुका, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188/2

Posted by :- Tarun Verma

सिडनी में बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है. मैच रुकने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188 रन 2 विकेट के नुकसान पर था. मार्नस लाबुशेन (78 रन) और स्टीव स्मिथ (42 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले. 

5:15 AM (5 वर्ष पहले)

65 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 183/2    

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 183 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (73 रन) और स्टीव स्मिथ (42 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले. 

5:01 AM (5 वर्ष पहले)

62 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180/2

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (72 रन) और स्टीव स्मिथ (40 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले. 

4:38 AM (5 वर्ष पहले)

स्मिथ-लाबुशेन क्रीज पर जमे

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 172 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (67 रन) और स्टीव स्मिथ (37 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले. 

Advertisement
4:37 AM (5 वर्ष पहले)

45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 152/2      

Posted by :- Tarun Verma

45 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 152 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (58 रन) और स्टीव स्मिथ (26 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिला. 

4:37 AM (5 वर्ष पहले)

42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136/2    

Posted by :- Tarun Verma

42 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (44 रन) और स्टीव स्मिथ (24 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिला.

Advertisement
Advertisement