टीम इंडिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार सात मुकाबले जीते हैं. अब भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला आज (5 नवंबर) साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा. भारत-साउथ अफ्रीका दोनों ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में टॉप दो टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले को 'फाइनल से पहले का फाइनल' माना जा रहा है.
इस मुकाबले में 'बर्थडे ब्वॉय' विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी. कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगे. वैसे भारत को अफ्रीकी टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी. नीदरलैंड्स के खिलाफ एक मैच को छोड़कर साउथ अफ्रीका ने 6 मुकाबले जीते हैं. भारत ने अब तक एक चैम्पियन की तरह खेल दिखाया है और उसका लक्ष्य इस मैच को जीतकर पहला स्थान बरकरार रखने पर होगा.
Top of the standings clash at #CWC23 👊
— ICC (@ICC) November 5, 2023
More on #INDvSA ➡️https://t.co/HBuv5Yxef1 pic.twitter.com/9s5VhanmZa
क्या भारत की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?
ईडन गार्डन्स की पिच पारपंरिक तौर पर बल्लेबाजों की मददगार रही है, लेकिन बाद में स्पिनरों को भी टर्न मिलता है. ऐसे में ये देखना होगा कि भारत इस मैच में एक अतिरिक्त स्पिनर (रविचंद्रन अश्विन) को खिलाता है या नहीं. अश्विन ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ शुरुआती मैच ही खेल पाए थे. वैसे भारतीय टीम ने पिछले तीन मैचों में जो प्लेइंग-11 उतारा है उसने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ऐसे में प्लेइंग-11 में अगर कोई बदलाव ना हो तो हैरान की बात नहीं होगी.
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारती टीम ने अब तक एक भी कदम गलत नहीं रखा है. कोहली (442 रन) और रोहित (402 रन) जबरदस्त फॉर्म में हैं, जबकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने उपयोगी पारियां खेली हैं. इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 92 रन बनाकर विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. श्रेयस अय्यर ने भी 82 रन बनाकर भारतीय बल्लेबाजी की गहराई की बानगी दी.
गेंदबाजी की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी क्रमश: 15 और 14 विकेट ले चुके हैं. बुमराह ने जहां सभी 7 मैच खेले हैं तो शमी ने 3 मैचों में ही यह कमाल किया है. श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में मोहम्मद सिराज ने भी 7 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए थे, जिसकी वजह से श्रीलंकाई टीम 55 रन पर ढेर हो गई थी. स्पिनर्स कुलदीप यादव (10 विकेट) और रवींद्र जडेजा (9 विकेट) ने बीच के ओवरों में अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है.
डिकॉक को जल्द भेजना होगा पवेलियन
साउथ अफ्रीका की बात करें तो अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे क्विंटन डिकॉक (545 रन) का फॉर्म गेंदबाजों के लिए दु:स्वप्न साबित हो रहा है. मौजूदा वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम 5 बार 300 से ऊपर का स्कोर बना चुकी है, जिसमें एडेन मार्करम (7 पारियों में 362 रन), रासी वान डेर डुसेन (7 पारियों में 353 रन) और हेनरिक क्लासेन (315 रन) का भी अहम योगदान रहा है. उसका गेंदबाजी आक्रमण भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखता है. मार्को जानसेन ने अब तक 7 मैचों में सबसे ज्यादा 16 विकेट ले निकाले हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका का h2h रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे विश्व कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 3 और भारत ने 2 जीते हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए 90 मैचों में से भारत ने 37 और साउथ अफ्रीका ने 50 जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.