scorecardresearch
 

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में केवल एक बदलाव के साथ उतरेगा भारत, बुमराह-नायर को लेकर आई बड़ी अपडेट

करुण नायर ने पहले दो टेस्ट मैच की 4 पारियों में अब तक 0, 20, 31 और 26 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत मात्र 19.25 रहा है. लेकिन तीसरे टेस्ट में एक बार फिर करुण नायर को मौका मिल सकता है.

Advertisement
X
शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह.
शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह.

करुण नायर ने पहले दो टेस्ट मैच की 4 पारियों में अब तक 0, 20, 31 और 26 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत मात्र 19.25 रहा है. लेकिन तीसरे टेस्ट में एक बार फिर करुण नायर को मौका मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बर्मिंघम में जोरदार वापसी कर सीरीज को बराबरी पर लाने के बाद अब भारत तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स में सिर्फ एक बदलाव करने जा रहा है. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बाहर रहे जसप्रीत बुमराह अब प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग XI में लौटेंगे. करुण नायर को हटाने और कुलदीप यादव को शामिल करने की चर्चाएं ज़रूर हो रही थीं, लेकिन लॉर्ड्स की हरी पिच इन सभी सवालों पर विराम लगा सकती है.

केवल एक बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया

रिपोर्ट के अनुसार, करुण नायर सहित बाकी स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसका मतलब है कि टीम मैनेजमेंट, खासकर हेड कोच गौतम गंभीर अपनी मौजूदा टीम पर भरोसा जता रहे हैं. बुमराह की वापसी से पहले ही धारदार दिख रही भारतीय गेंदबाज़ी और खतरनाक होगी. बर्मिंघम में जहां आकाश दीप ने पहली बार टेस्ट में पांच विकेट लिए, वहीं मोहम्मद सिराज ने थकान भरे लंबे स्पेल्स में दमदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में फिफर लिया.

यह भी पढ़ें: ENG vs IND 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड है 'डरावना', प‍िछली बार जीते... फ‍िर भी ये आंकड़े करेंगे ग‍िल को बेचैन


करुण नायर की मौजूदगी पर निश्चित ही बहस जारी रहेगी. भारत के शीर्ष सात बल्लेबाजों में वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. उन्होंने दो फ्लैट पिचों पर कुल 77 रन बनाए हैं और हर बार कैच आउट हुए हैं. दो बार स्लिप में, एक बार शॉर्ट कवर और एक बार कैच एंड बॉल्ड.

Advertisement

बावजूद इसके, गंभीर ने उन्हें एक और मौका देने का फैसला किया है. नायर ने लंदन पहुंचते ही वैकल्पिक नेट सेशन में हिस्सा लिया, जबकि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे सीनियर बल्लेबाज़ों ने आराम किया. नायर ने जडेजा और कुलदीप का जमकर सामना किया.

यह भी पढ़ें: सचिन-कोहली नहीं... ये 10 भारतीय क्रिकेटर जड़ चुके लॉर्ड्स में शतक, लिस्ट में एक गेंदबाज का भी नाम

क्या लॉर्ड्स टेस्ट होगा अंतिम मौका?

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा के अनुसार, लॉर्ड्स टेस्ट करुण नायर के लिए अंतिम मौका हो सकता है. उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा कि करुण नायर को एक और मौका देना चाहिए क्योंकि यह अब उनका आखिरी मौका है. उन्होंने पहले तिहरा शतक लगाया था और फिर ड्रॉप हो गए. वह थोड़ा अनुचित था."

भारत ने लॉर्ड्स में अपने पिछले तीन में से दो टेस्ट जीते हैं, जिनमें 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में ऐतिहासिक जीत शामिल है. ऐसे में गंभीर और गिल अब सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के लिए आदर्श संयोजन के साथ उतरना चाहेंगे.

भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement