Ravindra Jadeja Rajkot Test Pitch: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. तीसरा मुकाबला कल (15 फरवरी) से राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. मगर उससे पहले ही राजकोट की पिच को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.
मगर इसी बीच भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पिच और उसके मिजाज को लेकर खुलासा किया है. बता दें कि राजकोट जडेजा का होमग्राउंड है. उन्हें उम्मीद है कि राजकोट की पिच सपाट हो सकती है. हालांकि 2 या 3 दिन बाद स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है.
विकेट धीरे-धीरे टूटेगा और फिर गेंद घूमने लगेगी
जडेजा ने पहला टेस्ट खेला था, लेकिन उसके बाद उन्हें चोट लगी थी. इसके बाद वो दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे. अब तीसरे टेस्ट में वापसी करेंग. जडेजा ने पिच को लेकर कहा, 'यहां विकेट सपाट और सख्त है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि उन्होंने इसे कैसे तैयार किया है. यह विकेट अच्छा दिखता है.'
उन्होंने कहा, 'यहां विकेट हर मैच में अलग तरह से व्यवहार करता है. कभी-कभी यह सपाट रहता है, कभी-कभी स्पिन के अनुकूल होता है, कभी-कभी यह दो दिनों तक अच्छा खेलता है और फिर टर्न करने लगता है. मेरा मानना है कि यह पहले अच्छा खेलेगा और फिर धीरे-धीरे टूटेगा और गेंद घूमेगी.'
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस और गस एटकिंसन.
आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला