India vs England (IND vs ENG) Live Score, 4th Test Day 2 स्टंप्स तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए हैं. सुंदर 60 और अक्षर 11 रन पर नाबाद लौटे. आखिरी सेशन में भारत ने 141 रन बनाए. इस दौरान उसने सिर्फ एक विकेट खोया. आउट होने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे. उन्होंने 101 रन बनाए.
वॉशिंगटन सुंदर ने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक बनाया है. वह 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुंदर के साथ अक्षर पटेल खेल रहे हैं. वो 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 276- 6 है. भारत ने इंग्लैंड पर 71 रनों की लीड ले ली है.
ऋषभ पंत शतक बनाने के बाद आउट हो गए हैं. वो 101 रन बनाकर आउट हुए. जेम्स एंडरसन की गेंद पर जो रूट ने उनका कैच पकड़ा. 259 के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा है.
ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा है. उन्होंने जो रूट की गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया. पंत ने 116 गेंदों में शतक जड़ा. उनका साथ सुंदर दे रहे हैं, जो 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 259-6 है.
1⃣0⃣0⃣-run stand! 👌👌@RishabhPant17 & @Sundarwashi5 complete a century partnership as #TeamIndia move closer to 250. 👍👍@Paytm #INDvENG
— BCCI (@BCCI) March 5, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/YF3aDRRcbG
ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी जारी है. उन्होंने जेम्स एंडरसन के ओवर में दो चौके लगाए. वह 89 पर पहुंच गए हैं. वहीं सुंदर 34 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 241-6 है.
भारत इंग्लैंड के 205 के स्कोर से आगे निकल गया है. उसने 6 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. पंत 66 और सुंदर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
#TeamIndia into the lead now! 👌👌@Paytm #INDvENG #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) March 5, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/oZSn6STqp0
76 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं. पंत 55 और सुंदर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बी 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मुश्किल स्थिति में एक बार फिर टीम के काम आए हैं. उन्होंने करियर का सातवां अर्धशतक जड़ा है. पंत 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ सुंदर दे रहे हैं, जो 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 186-6 है.
A fighting fifty from Rishabh Pant – his seventh in Tests! #INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/d5b1BM61y2
— ICC (@ICC) March 5, 2021
68 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं. पंत 47 और सुंदर 12 बनाकर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 30 रन पीछे है.
दूसरे दिन के आखिरी सेशन की शुरुआत हो गई है. तीसरे सेशन के पहले ओवर में भारत ने 2 रन बनाए. ऋषभ पंत 37 और सुंदर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से इस सेशन का पहला ओवर जो रूट ने किया. भारत का स्कोर 155-6 है.
दूसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. भारत ने 62 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं. पंत 36 और सुंदर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 52 रन पीछे है.
दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले आर अश्विन का बल्ला इस बार नहीं चला. वह 13 रन बनाकर आउट हो गए. वह जैक लीच की गेंद पर आउट हुए. 146 के स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा है.
58 ओवर के बाद भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. पंत 30 और अश्विन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
52 ओवर के बाद भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं. भारत इंग्लैंड से 75 रन पीछे है. पंत 22 और अश्विन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को रोहित शर्मा के रूप में पांचवां झटका लगा है. वह 49 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित बेन स्टोक्स की गेंद पर LBW हुए. 121 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है.
The man is magic 👑
— England Cricket (@englandcricket) March 5, 2021
Scorecard: https://t.co/1lxFFO4gNk#INDvENG pic.twitter.com/OGVt4IduFo
48 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 48 और पंत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म जारी है. वह अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. रोहित 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उनका साथ पंत दे रहे हैं, जो 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 45 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं.
43 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 38 और ऋषभ पंत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दूसरे दिन का दूसरा सेशन शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित 32 और पंत 0 पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 84-4 है.
भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह जेम्स एंडरसन का शिकार बने. रहाणे टेस्ट करियर में छठी बार एंडरसन का शिकार बने हैं. 80 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. इसी के साथ लंच ब्रेक भी हो गया है. भारत का स्कोर 80-4.
A fantastic effort with the ball this morning! 👏
— England Cricket (@englandcricket) March 5, 2021
Scorecard: https://t.co/FxzqdLzDl5#INDvENG pic.twitter.com/7vX1fm8oYl
35 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 31 और रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
32 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 27 और अजिंक्य रहाणे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली दूसरी बार किसी टेस्ट सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में वह दो बार शून्य आउट हुए हैं. इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए थे.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली आउट हो गए हैं. उन्हें बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों आउट कराया. कोहली शून्य पर आउट हुए. सीरीज में दूसरी बार वह बिना खाता खोले आउट हुए हैं. 41 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा है. भारत का स्कोर 41-3 है. वह इंग्लैंड से 163 रन पीछे है.
Big wicket for England!
— ICC (@ICC) March 5, 2021
Virat Kohli is caught behind for nought off Ben Stokes ☝️#INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/jpbh6SpUCZ
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म जारी है. एक बार फिर वह सस्ते में आउट हो गए हैं. वह 17 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर LBW हुए. 40 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है. भारत का स्कोर 40-2 है.
22 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. जैक लीच के 22वें ओवर में दो रन बने. रोहित 18 और पुजारा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 169 रन पीछे है.
19 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं. रोहित 17 और पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 11 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने दिन का पहला ओवर डाला. उनका सामना रोहित शर्मा ने किया. ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित ने दो रन लिए. इसके बाद की पांच गेंदों पर कोई रन नहीं बने. रोहित 10 और पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 26-1.
Hello & good morning from Day 2️⃣ at Ahmedabad☀️@Paytm #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/6CDCT0739X
— BCCI (@BCCI) March 5, 2021
स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए. रोहित 8 और पुजारा 15 रन पर नाबाद लौटे. शुभमन गिल आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे.