scorecardresearch
 

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की एंट्री तय, इस गेंदबाज की होगी छुट्टी, प्रैक्टिस में खुल गया राज

भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट सेशन में लगभग 45 मिनट तक गेंदबाज़ी की और फिर बाएं हाथ के स्पिन और थ्रोडाउन के खिलाफ बल्लेबाज़ी अभ्यास भी किया.

Advertisement
X
जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में एंट्री तय.
जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में एंट्री तय.

भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट सेशन में लगभग 45 मिनट तक गेंदबाज़ी की और फिर बाएं हाथ के स्पिन और थ्रोडाउन के खिलाफ बल्लेबाज़ी अभ्यास भी किया. कप्तान शुभमन गिल पहले ही एजबेस्टन में स्पष्ट कर चुके थे कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर रहे बुमराह तीसरे मैच में वापसी करेंगे.

बुमराह ने जमकर बहाया पसीना

टीम के तीसरे टेस्ट से पहले पहले अभ्यास सत्र में बुमराह काफी अच्छे मूड में दिखे. वे साथी खिलाड़ियों से और भारतीय मीडिया से भी बातचीत करते नजर आए. ऐसा लगभग तय है कि बुमराह प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे.

नेट्स में जहां बुमराह ने धीरे-धीरे अपनी गेंदबाज़ी की तीव्रता बढ़ाई, वहीं सबसे ज्यादा मेहनत करते नजर आए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह, जिन्होंने लगभग एक घंटे तक दौड़ लगाकर गेंदबाज़ी की. पिच को बल्लेबाज़ों के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत एजबेस्टन की जीत वाली प्लेइंग इलेवन को ही दोहराता है या बदलाव करता है. उस मैच में भारत ने तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर खेले थे, और नितीश रेड्डी चौथे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में शामिल थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test Lord's: बुमराह IN, प्रस‍िद्ध कृष्णा OUT... लॉर्ड्स में गिल उतारेंगे ये स्ट्रॉन्ग प्लेइंग 11, कुलदीप खेले तो कौन होगा बाहर?

इन खिलाड़ियों ने नहीं की प्रैक्टिस

अभ्यास सत्र में कुछ प्रमुख खिलाड़ी शामिल नहीं थे, जिनमें शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. दोनों पहले टेस्ट खेल चुके सिराज ने अब तक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों में सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं.

हालांकि सिराज हमेशा 100 प्रतिशत देने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन भारत के बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने कहा कि उनका वर्कलोड भी समय पर प्रबंधित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सचिन-कोहली नहीं... ये 10 भारतीय क्रिकेटर जड़ चुके लॉर्ड्स में शतक, लिस्ट में एक गेंदबाज का भी नाम

कोटक ने कहा, "वर्कलोड मैनेजमेंट सिर्फ बुमराह के लिए नहीं है. हर गेंदबाज़ की फिटनेस और जरूरतें अलग होती हैं. इस मैच के बाद थोड़ा लंबा ब्रेक है, लेकिन सिराज बहुत गेंदबाज़ी करते हैं, इसलिए उनका वर्कलोड रेड बॉल क्रिकेट से पहले कितना था, इस पर भी निर्भर करता है. बॉलिंग कोच और SNC इस पर नज़र बनाए हुए हैं." इस दौरान बल्लेबाज़ करुण नायर और साई सुदर्शन ने लंबा अभ्यास किया. करुण अभी तक इस सीरीज में रन नहीं बना सके हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement