scorecardresearch
 

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को ICC ने दी सजा... लॉर्ड्स में की थी ऐसी हरकत, 24 घंटे के अंदर हुआ एक्शन

लॉर्ड्स टेस्ट के बीच ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने एक्शन लिया है. सिराज को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
X
आक्रामक जश्न मनाने के चलते मोहम्मद सिराज पर आईसीसी का एक्शन (Photo-Getty Images)
आक्रामक जश्न मनाने के चलते मोहम्मद सिराज पर आईसीसी का एक्शन (Photo-Getty Images)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट लेने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था. अब मोहम्मद सिराज पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन लिया है. सिराज को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

जुर्माने के साथ-साथ डिमेरिट अंक भी मिला

इसके चलते मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का उपयोग करके बल्लेबाज को उकसाना इस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है. सिराज पर एक्शन 24 घंटे के अंदर हुआ है. जुर्माने के अलावा सिराज को एक डिमेरिट अंक भी मिला है. 24 महीने की अवधि में यह सिराज का दूसरा अपराध था, जिससे उनके डिमेरिट अंकों की संख्या दो हो गई है.

इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज बल्लेबाज के बेहद करीब आ गए थे. उन्होंने बल्लेबाज को घूरा था. सिराज इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के इतने पास आ चुके थे कि दोनों के कंधे भी टकरा गए थे. सिराज का ये व्यवहार खेल भावना के विपरीत था.

Advertisement

सिराज को अब बचकर रहना होगा!

अब मोहम्मद सिराज को मैदान पर अति आक्रामकर सेलिब्रेशन से बाज आना होगा. बता दें कि जब किसी खिलाड़ी के 24 महीने की अवधि में चार या उसके अधिक डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो ये अंक सस्पेंशन पॉइंट्स में तब्दील हो जाते हैं और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement