scorecardresearch
 

IND vs ENG: शुभमन का माइंडगेम, जडेजा का 'तेज' ओवर... भारतीय टीम के स्पिन ट्रैप में यूं फंसे बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स को दूसरी पारी में आउट करने के लिए भारतीय टीम ने खास रणनीति अपनाई. पांचवें दिन लंच से ठीक पहले बेन स्टोक्स आउट हुए. शुभमन गिल पहले नीतीश रेड्डी से गेंदबाजी कराना चाहते थे, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने अपनी रणनीति बदली

Advertisement
X
Washington Sundar Celebrates after Ben Stokes Wicket (AP Photo)
Washington Sundar Celebrates after Ben Stokes Wicket (AP Photo)

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. बेन स्टोक्स पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे और उन्हें मोहम्मद सिराज ने चलता किया था. जबकि दूसरी पारी में वो सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे. दूसरी पारी में बेन स्टोक्स को ऑफ-स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया.

बेन स्टोक्स ऐसे ट्रैप में फंसे

हालांकि बेन स्टोक्स को दूसरी पारी में आउट करने के लिए भारतीय टीम ने खास रणनीति अपनाई. पांचवें दिन (6 जुलाई) लंच से ठीक पहले बेन स्टोक्स आउट हुए. भारतीय कप्तान शुभमन गिल पहले नीतीश कुमार रेड्डी से गेंदबाजी कराना चाहते थे, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने अपनी रणनीति बदली और वॉशिंगटन सुंदर को बुलाया. ऐसा इसलिए किया गया कि भारतीय टीम लंच से पहले ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंकना चाहती थी.

वॉशिंगटन सुंदर के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत चाहते थे कि बेन स्टोक्स एक रन लें, ताकि अगला ओवर रवींद्र जडेजा को स्टोक्स के खिलाफ फेंकने का मौका मिले, लेकिन वैसा हुआ नहीं. जडेजा ने वो ओवर 100 सेकंड से भी कम समय में पूरा किया. इसके चलते लंच से पहले सुंदर को एक और ओवर फेंकने का मौका मिला. उस ओवर में तीसरी ही गेंद पर उन्होंने बेन स्टोक्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया.  

Advertisement

वॉशिंगटन सुंदर की गेंद डिप हुई और बल्ले पर आने से पहले बेन स्टोक्स के पैड पर लगी, स्टोक्स गेंद को डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन चकमा खा गए. स्टोक्स ने रिव्यू जरूर लिया, जो बेकार चला गया. स्टोक्स ने इस इनिंग्स में 6 चौके की मदद से 73 बॉल पर 33 रन बनाए. स्टोक्स के आउट होते ही अंपायर ने लंच की घोषणा कर दी. सुंदर ने उस ओवर की बाकी तीन गेंदें लंच के बाद फैंकी.

एजबेस्टन टेस्ट मैच में पांचवें दिन का खेल बारिश से प्रभावित हुआ. बारिश के चलते मुकाबला 1 घंटा और 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ. मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने 608 रनों का पहाड़ सरीखा टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement