इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल की रणनीतियों की आलोचना हो रही है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि मैदान पर उनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी खास चमक नहीं दिखी.
भारत को इस मैच में 5 शतकीय पारियों के बाद भी हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने मैच के 5वें दिन 371 रनों का टारगेट 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में गिल को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. हुसैन ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी कप्तान के तौर पर सक्रिय होने की बजाय प्रतिक्रिया दे रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘जब रोहित और कोहली टीम की कप्तानी कर रहे थे तब आपको देख कर ही समझ आ जाता था कि कौन नेतृत्व संभाल रहा रहा है, लेकिन इस मैच में मुझे लगा कि दो या तीन कप्तान हैं. ऐसा लगा जैसे एक कमेटी टीम का नेतृत्व कर रही है.’
"The slip catches were poor, and the collapses worried me!"
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 24, 2025
Nasser Hussain analyses India's two weaknesses from the first Test match 🗣️ pic.twitter.com/pFm3NN5CV5
नासिर हुसैन ने कहा कि भारत मैच इसलिए हार गया क्योंकि गिल दो चीजों (कैच छोड़ना और निचले क्रम के बल्लेबाजों का घुटने टेकना) को नियंत्रित नहीं कर सके.
उन्होंने कहा, ‘टीम की यह स्थिति मुझे चिंतित करती है. भारत के पास लंबे समय से रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे शानदार स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर रहे हैं. वे हालांकि इंग्लैंड में अब भी एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश कर रहे हैं जो बल्लेबाजी कर सके.
इंग्लैंड के लिए 96 टेस्ट (1990-2004) खेलने वाले इस 57 साल के नासिर हुसैन ने कहा, ‘भारतीय टीम अगर 31 रन पर 6 विकेट और 41 रन पर 7 विकेट गंवाती रही तो तो इस सीरीज का नतीजा जल्दी तय हो जाएगा.’
हालांकि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि गिल ने ‘उनसे जितना अपेक्षित था, उससे कहीं अधिक किया है.’ इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का भी मानना है कि भारत के पास टेस्ट जीतने के मौके थे, लेकिन उसने उन्हें गंवा दिए.