भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है.
रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का सबब
मेलबर्न टेस्ट के लिए भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुट गई है. 21 दिसंबर को भारतीय खिलाड़ियों ने एमसीजी में नेट प्रैक्टिस की. नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें थीं, जो इस सीरीज में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित ने मौजूदा सीरीज में अब तक तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 6.33 रहा है.
There is no substitute for hard work.
The relentless effort behind the scenes translates into success on the field. The Indian bowlers are ticking every box as we get ready for the Boxing Day Test 🔥🔥#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/ikNQjJz77b— BCCI (@BCCI) December 21, 2024
रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के चलते पर्थ टेस्ट में प्लेइंग-11 हिस्सा नहीं थे, जहां भारतीय टीम को 295 रनों से जीत मिली थी. फिर एडिलेड टेस्ट में रोहित ने भाग लिया, जहां वह पहली पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बना सके. एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फिर गाबा टेस्ट में रोहित के बल्ले से 10 रन निकले. वो मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था.
रोहित शर्मा जिस तरह की फॉर्म में हैं, वो भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब है. 'हिटमैन' रोहित बिल्कुल टच में नहीं दिख रहे. गाबा टेस्ट में रोहित गेंद को खड़े-खड़े खेलने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए. इस दौरान उनके पैरों का मूवमेंट तनिक नहीं देखने को मिला. रोहित अब भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी नजर आ रहे हैं.
रोहित से ज्यादा रन तो आकाश और बुमराह ने बनाए
दिलचस्प बात यह है कि मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा से ज्यादा रन तो पुछल्ले बल्लेबाजों आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने बना दिए हैं. आकाश दीप ने एक पारी में 31 रन जोड़े हैं. जबकि बुमराह के बल्ले से 4 पारियों में 20 रन निकले हैं. रोहित शर्मा इस सीरीज में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं, जो उन्हें शायद रास नहीं आ रहा है. रोहित करें तो करें क्या... ओपनिंग स्लॉट फुल हो चुका है क्योंकि केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करके कुछ मैचों के लिए टॉप पर जगह पक्की कर ली है. जबकि यशस्वी को लोअर ऑर्डर में ढकेलना उचित नहीं होगा.
फैन्स पूछ रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा कप्तान होने के चलते ही टेस्ट टीम में हैं. वैसे ऋषभ पंत, शुभमन गिल भी आउट ऑफ फॉर्म हो गए हैं, लेकिन कप्तान की जिम्मेदारी होती है कि वह मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करे, जो अब तक देखने को नहीं मिला है. ध्रुव जुरेल, सरफराज खान भी मौके की तलाश में हैं, हालांकि उन्हें अगले दो मैचों में भी बाहर बैठना पड़ेगा.
देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा तो पांच पारियों को मिलाकर 50 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके हैं. रोहित ने पिछली 5 इनिंग्स में 9.60 की बेहद खराब औसत से 48 रन बनाए हैं. इस दौरान वो दो मौकों पर 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए. अब आप समझ सकते हैं कि यदि कप्तान का ऐसा प्रदर्शन रहेगा, तो भारतीय टीम मुश्किल में तो आएगी ही. अब रोहित से मेलबर्न टेस्ट में धांसू कमबैक करने की उम्मीद है.
रोहित शर्मा की पिछली 5 टेस्ट पारियां
10 रन vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन
6 रन vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड
3 रन vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड
11 vs न्यूजीलैंड, मुंबई (वानखेड़े)
18 vs न्यूजीलैंड, मुंबई (वानखेड़े)
भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी