भारतीय वनडे टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और नए कप्तान शुभमन गिल गुरुवार सुबह पर्थ पहुंच गए. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी.
कोहली, रोहित और गिल के अलावा केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी भी देर से पहुंचे. हेड कोच गौतम गंभीर और बाकी कोचिंग स्टाफ बाद में टीम से बाद में जुड़ें, क्योंकि वे बुधवार शाम दिल्ली से उड़ान भरने वाले दूसरे विमान में सवार थे.
वनडे सीरीज रविवार से पर्थ में शुरू होगी, जिसके बाद मैच एडिलेड (23 अक्टूबर) और सिडनी (25 अक्टूबर) में खेले जाएंगे. इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होगी.
इस वनडे सीरीज को लेकर खासा उत्साह है, क्योंकि यह रोहित और कोहली की भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी जीत के बाद पहली इंटरनेशनल सीरीज है. दोनों खिलाड़ियों का भविष्य इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, खासकर शुभमन गिल के वनडे कप्तान बनने के बाद.
Perth Perfect Start 👌
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 16, 2025
The Men in Blue touch down in Perth to kick off the Toughest Rivalry! 👊#AUSvIND 👉 1st ODI | SUN, 19th OCT on Star Sports Network and JioHotstar! pic.twitter.com/q1dFwwWVcZ
कोहली और रोहित पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों कम से कम 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. गिल, जो टेस्ट टीम की कप्तानी भी संभाल रहे. उन्होंने कप्तान बनने के बाद मीडिया से बातचीत में दोनों खिलाड़ियों का नाम लेकर बड़ा बयान दिया.
गिल ने कहा- दोनों के पास जो अनुभव है और उन्होंने भारत के लिए जितने मैच जिताए हैं, ऐसे खिलाड़ी बहुत कम हैं. ऐसे खिलाड़ी जिनके पास इतनी स्किल्स, क्वालिटी और एक्सपीरियंस है, वो कम मिलता है. उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ जीत के दौरान दोनों के 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की संभावनाओं पर कहा था- “दुनिया में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जिनके पास इतना स्किल, क्वालिटी और एक्सपरियंस है. इसलिए मैं इसका समर्थन करता हूं.
𝙀𝙣 𝙧𝙤𝙪𝙩𝙚 𝘿𝙤𝙬𝙣 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧 ✈️
— BCCI (@BCCI) October 15, 2025
Of familiar faces and special reunions as #TeamIndia depart for the Australia challenge 😍#AUSvIND pic.twitter.com/ElV3OtV3Lj
ऑस्ट्रेलिया की भारत की 15 सदस्यीय ODI टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ODI शेड्यूल
19 अक्टूबर- पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबर- दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबर- तीसरा वनडे, सिडनी