scorecardresearch
 

1992 की राह पर पाकिस्तानी टीम, ऐसा ही रहा सफर तो वर्ल्ड कप में जीत पक्की

लोगों का मानना है कि पाकिस्तान ने जिस तरह 1992 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया था, 2019 में भी वैसा ही वो दोहराने जा रही है. 27 साल पहले पाकिस्तान ने 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था.

Advertisement
X
IND vs PAK (तस्वीर- ICC)
IND vs PAK (तस्वीर- ICC)

इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के समर्थकों को यह लगने लगा है कि यह टीम 1992 की ही तरह एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठा सकती है.

लोगों का मानना है कि पाकिस्तान ने जिस तरह 1992 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया था, 2019 में भी वैसा ही वो दोहराने जा रही है. 27 साल पहले पाकिस्तान ने 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान का अभी तक का रिकॉर्ड और टूर्नामेंट में उसकी स्थिति 1992 वर्ल्ड कप के हालात से बहुत अलग नहीं हैं. हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2019 के पहले 6 मैचों के नतीजे वैसे ही रहे हैं जैसे 1992 के टूर्नामेंट के पहले 6 मैचों के थे.

Advertisement

हम यह नहीं कह सकते कि पाकिस्तान को 1992 वर्ल्ड कप के तर्ज पर इस बार भी जीत मिल जाएगी. लेकिन अभी तक का सफर कुछ इसी ओर इशारा कर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम का सफर 1992 की तर्ज पर ही आगे भी जारी रहा, तो कौन जानता है, पाकिस्तान दोबारा वर्ल्ड चैम्पियन बन जाए.

1992 वर्ल्ड कप के पहले छह मैचों में पाकिस्तान...

> पहला मैच - वेस्टइंडीज से हारे

> दूसरा मैच 2 - जीते

> तीसरा मैच 3 - बेनतीजा

> चौथा मैच 4 - हारे

> पांचवां मैच 5 - हारे

> छठा मैच 6 - मिली जीत

2019 वर्ल्ड कप के पहले छह मैचों में पाकिस्तान...

> पहला मैच - वेस्टइंडीज से हारे

> दूसरा मैच 2 - जीते

> तीसरा मैच 3 - बेनतीजा

> चौथा मैच 4 - हारे

> पांचवा मैच 5 - हारे

> छठा मैच 6 - मिली जीत

1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को छठे मैच में 48 रन से जीत मिली थी और मैन ऑफ द मैच आमिर सोहेल रहे थे. 2019 वर्ल्ड कप के छठे मैच में पाकिस्तान ने 49 रन से जीत हासिल की और इस मैच में भी जो खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच चुना गया उसका सर नेम भी सोहेल (हारिस सोहेल) है.

Advertisement
Advertisement