scorecardresearch
 

ICC का बड़ा फैसला, बेकार नहीं होंगे 2020 टी-20 वर्ल्ड कप के टिकट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है.

Advertisement
X
T20 World Cup Trophy
T20 World Cup Trophy

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है. इसी के साथ ही ICC ने अगले तीन साल के वर्ल्ड टूर्नामेंट्स का कैलेंडर जारी किया है, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप 2021, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 और 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 शामिल है.

हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मेजबान देश का जिक्र नहीं किया गया है. ICC के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया अगर 2021 में भारत की जगह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करता है तो अब स्थगित हो चुके टूर्नामेंट के टिकट वैध रहेंगे. अगर टूर्नामेंट को 2022 में आयोजित किया जाता है तो सभी टिकटधारक पूरी राशि वापस पा सकते हैं.

कब और कहां हो सकता है IPL का आयोजन, जानिए पूरा प्लान

Advertisement

आईसीसी ने कहा, ‘टिकटधारकों का अपने टिकट अपने पास बरकरार रखने के लिए स्वागत है अगर ऑस्ट्रेलिया 2021 में टूर्नामेंट की मेजबानी करता है तो टिकट खरीद चुके प्रशंसकों के लिए ये वैध रहेंगे और उनमें स्वत: ही नई तारीख आ जाएगी.’

जब भारत ने 28 साल बाद लॉर्ड्स में लहराया तिरंगा, ईशांत ने किया धमाका

उन्होंने कहा, ‘अगर ऑस्ट्रेलिया 2022 में टूर्नामेंट की मेजबानी करता है तो टिकट खरीदने वालों को पूरी राशि लौटा दी जाएगी.’ टूर्नामेंट की तारीखों की पुष्टि होने तक प्रशंसक टिकट रख सकते हैं. टिकट के पैसे लौटाने का आग्रह 15 दिसंबर तक किया जा सकता है और ऑनलाइन आवेदन के 30 दिन के भीतर इस पर काम किया जाएगा. हॉस्पिटैलिटी पैकेज भी 2021 में वैध रहेंगे.

टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था, लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है. आईसीसी ने अब तक घोषणा नहीं की है कि कौन सा देश किस साल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा क्योंकि आयोजन से जुड़े कुछ मुद्दे हैं जिनका हल ऑस्ट्रेलिया और भारत को निकालना है. वैश्विक संस्था ने अपने टिकट साझेदार के जरिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी थी और काफी संख्या में टिकट बिक भी गए थे.

Advertisement
Advertisement