scorecardresearch
 

T20 Rankings: मोहम्मद रिजवान बने नंबर-1 बल्लेबाज, टॉप-10 में एक भारतीय, विराट कोहली 29वें नंबर पर

एशिया कप के बीच आईसीसी द्वारा ताज़ा रैंकिंग जारी की गई है. टी-20 में अब पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि टॉप-10 में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. एशिया कप में मोहम्मद रिज़वान ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Advertisement
X
Mohammad Rizwan (Photo: ICC)
Mohammad Rizwan (Photo: ICC)

एशिया कप-2022 टूर्नामेंट अब अपने आखिरी दौर में प्रवेश करने वाला है. भारतीय टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के आसार दिख रहे हैं. इस बीच बुधवार (7 सितंबर) को आईसीसी द्वारा टी-20 की ताज़ा रैंकिंग जारी की गई. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अब टी-20 इंटरनेशनल में नंबर-1 बल्लेबाज नहीं हैं.

आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग के अनुसार, पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिज़वान अब नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. यानी बाबर आज़म को उनके जोड़ीदार ने ही पछाड़ दिया है. मोहम्मद रिज़वान की रेटिंग्स 815 है, जो उनके करियर की बेस्ट रेटिंग्स हैं. 

एशिया कप में अभी तक मोहम्मद रिज़वान ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सिर्फ 3 मैच में मोहम्मद रिज़वान 192 रन स्कोर कर चुके हैं. भारत के खिलाफ भी उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ 71 रनों की पारी खेली थी, ऐसे में उन्हें टी-20 रैंकिंग में ज़बरदस्त फायदा हुआ. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 794 रेटिंग्स के साथ नंबर-2 पर हैं.
 

टॉप-10 बल्लेबाजों में सिर्फ एक भारतीय

अगर बल्लेबाजों की रैंकिंग देखें, तो टी-20 में टॉप-10 बल्लेबाजों में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. सूर्या रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं, उनके 775 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. टॉप-5 में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, एडन मर्करम, सूर्यकुमार यादव और डेविड मलान शामिल हैं. 

सूर्यकुमार यादव के बाद कप्तान रोहित शर्मा 14वें नंबर पर हैं, उन्हें 3 पायदान का फायदा हुआ है. विराट कोहली 542 रेटिंग्स के साथ 29वें नंबर पर हैं.

अगर बॉलर्स की रैंकिंग देखें तो टॉप-10 में एक भी भारतीय बॉलर नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड नंबर-1 टी-20 बॉलर बने हुए हैं. जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी नंबर-1 टी-20 ऑलराउंडर हैं. ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पंड्या नंबर-5 पर मौजूद हैं और टॉप-10 में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. 

अगर टीम रैंकिंग की बात करें तो टी-20 में भारत नंबर-1 टीम है. टी-20 रैंकिंग में भारत की 268 रेटिंग्स है, जबकि नंबर-2 पर मौजूद इंग्लैंड के 262 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. पाकिस्तान भी 262 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ नंबर-3 पर मौजूद है. 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement