scorecardresearch
 

गौतम गंभीर बोले- अगर इस बार IPL नहीं हुआ तो धोनी की वापसी मुश्किल

गंभीर ने कहा है कि अगर इस साल IPL नहीं हुआ तो महेंद्र सिंह धोनी के लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल होगा. धोनी भारत की ओर से पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेले थे.

Advertisement
X
Gautam Gambhir and MS Dhoni
Gautam Gambhir and MS Dhoni

भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नहीं हुई तो महेंद्र सिंह धोनी के लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल होगा. धोनी भारत की ओर से पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेले थे. इसके बाद से धोनी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है.

IPL और धोनी पर सवाल

सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे महान खिलाड़ी पहले ही कह चुके हैं कि इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद झारखंड के इस खिलाड़ी के लिए वापसी करना मुश्किल होता जा रहा है. धोनी के इस साल आईपीएल में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इस टी20 लीग के आयोजन की संभावना बेहद कम है.

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘अगर इस साल आईपीएल नहीं होता है तो एमएस धोनी के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. किस आधार पर उसका चयन किया जाएगा क्योंकि वह पिछले एक-डेढ़ साल से नहीं खेल रहा है.’

Advertisement

ये भी पढ़ें- वीरू ने शेयर किया रामायण के अंगद का फोटो, ट्विटर पर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

राहुल हैं धोनी का विकल्प

गंभीर ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे लोकेश राहुल को धोनी का उपयुक्त विकल्प करार दिया. उन्होंने कहा, ‘बेशक उसकी (राहुल) विकेटकीपिंग धोनी जितनी अच्छी नहीं है, लेकिन अगर आप टी-20 क्रिकेट को देखें तो राहुल उपयोगी खिलाड़ी है, वह विकेटकीपिंग करने के अलावा तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकता है. अगर आईपीएल नहीं होता है तो फिर धोनी की वापसी की संभावना बेहद कम है.’

गंभीर ने कहा, ‘अंतत: आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हो और जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा तथा भारत के लिए मैच जीत पाएगा उसे टीम में खेलना चाहिए.’ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि संन्यास लेना धोनी का निजी फैसला है. उन्होंने कहा, ‘जहां तक संन्यास लेने की योजना का सवाल है तो यह उसका निजी फैसला है.’

ये भी पढ़ें- धोनी को लेकर बोले आकाश चोपड़ा, माही ने शायद अपना आखिरी मैच खेल लिया

क्या बोले वीवीएस लक्ष्मण?

धोनी के पूर्व साथी और टेस्ट विशेषज्ञ वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि धोनी आईपीएल में खेलना जारी रख सकते हैं. लक्ष्मण ने इसी कार्यक्रम में कहा, ‘इस आईपीएल में ही नहीं धोनी अगले कुछ आईपीएल में भी खेल सकते हैं और फिर हम क्रिकेटर के रूप में उसके भविष्य पर फैसला कर सकते हैं.’

Advertisement

भारत की ओर से 134 टेस्ट खेलने वाले लक्ष्मण ने हालांकि कहा कि पूर्व स्पिनर सुनील जोशी की अगुवाई वाली नई चयन समिति को धोनी के साथ उनके भविष्य पर चर्चा करनी होगी. लक्ष्मण ने कहा, ‘जहां तक धोनी की योजनाओं का सवाल है तो वह इन्हें लेकर काफी स्पष्ट है, मुझे यकीन है कि उसने (कप्तान) इग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद विराट कोहली, (कोच) रवि शास्त्री के साथ इस बारे में बात की होगी.’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक भारतीय क्रिकेट का सवाल है तो नई चयन समिति को एमएम धोनी के साथ बैठकर उससे बात करनी होगी, लेकिन धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता रहेगा और अच्छा प्रदर्शन करेगा.’

Advertisement
Advertisement