इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का वोल्वरहैंपटन में निधन हो गया. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वह 86 साल के थे. एमसीसी ने कहा, ‘हाल में बीमारी के बाद बुधवार दोपहर वोल्वरहैंपटन के कॉम्पटन होसपाइस में उनका निधन हो गया. इस दौरान उनका परिवार उनके साथ मौजूद था.’
मध्यक्रम के बल्लेबाज और मध्यम तेज गति के गेंदबाज डेक्सटर ने 1958 से 1968 के बीच 62 टेस्ट खेले और इस दौरान 30 मैचों में टीम की अगुआई की. उन्होंने 47.89 की औसत से 4502 रन बनाने के अलावा 66 विकेट भी चटकाए.
तेज गेंदबाजी के खिलाफ दबदबा बनाने के लिए पहचाने जाने वाले डेक्सटर ने नौ शतक जड़े, जिसमें से छह पारियां 140 रनों से अधिक की रहीं. इस साल उन्हें आईसीसी क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल किया गया था. डेक्सटर एमसीसी के अध्यक्ष भी रहे.
The ECB is incredibly saddened to learn of the passing of England great Ted Dexter, who contributed hugely to the game both on and off the field.
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) August 26, 2021
संन्यास के बाद डेक्सटर ने पत्रकार और प्रसारणकर्ता की भूमिका निभाई. वह इंग्लैंड के चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने खिलाड़ियों की रैंकिंग प्रणाली तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई, जिससे बाद में आईसीसी ने अपनाया और अब इसे एमआरएफ टायर्स आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग के नाम से जाना जाता है.
Ted Dexter was one of cricket's finest contributors, who played in 62 Tests for England, 30 as captain.
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 26, 2021
He also led @SussexCCC for six seasons, which included back-to-back Gillette Cup Final victories at Lord's in the first two years of the competition. https://t.co/bFkmP1RNPK pic.twitter.com/7qj7kWkmDn
डेक्सटर ने 1956 से 1968 तक अपने प्रथम श्रेणी करियर में 21000 से अधिक रन बनाने के अलावा 419 विकेट चटकाए. आईसीसी ने डेक्सटर के निधन पर शोक जताया है.
आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यौफ अलार्डिस ने कहा, ‘टेड डेक्सटर अपने युग के सबसे पारंगत बल्लेबाजों में से एक थे. तेज गेंदबाजी के खिलाफ दबदबा बनाने की उमकी क्षमता सराहनीय थी और वेस्टइंडीज तथा ऑस्ट्रेलिया की टीमों के खिलाफ उनकी शानदार बल्लेबाजी सभी को याद है.’