scorecardresearch
 
Advertisement

Leeds Test: इंग्लैंड की पकड़ में मैच, भारत से चमत्कार की आस

aajtak.in | लीड्स | 26 अगस्त 2021, 11:11 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है. मैच का दूसरा दिन भी इंग्लैंड के नाम रहा. उसने स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाए. उसकी लीड 345 रनों की हो गई है. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जो गलत साबित हुआ. टीम इंडिया की पहली पारी 78 रनों पर सिमट गई.

Ind vs Eng 3rd test live score(Photo-Getty Images) Ind vs Eng 3rd test live score(Photo-Getty Images)

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच
  • 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे
  • टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए महज 78 रन
  • इंग्लैंड की पकड़ में लीड्स टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है. मैच का दूसरा दिन भी इंग्लैंड के नाम रहा. उसने स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाए. उसकी लीड 345 रनों की हो गई है. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जो गलत साबित हुआ. टीम इंडिया की पहली पारी 78 रनों पर सिमट गई. 

11:10 PM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 423-8

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाए हैं. उसकी लीड 345 रनों की हो गई है. क्रेग ओवर्टन (24) और ऑली रॉबिन्सन (0) नाबाद लौटे.

10:53 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को आठवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को 8वां झटका लगा है. सिराज ने सैम करन को आउट कर दिया है. करन 15 रन पर आउट हुए. 418 के स्कोर पर इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा है. उसकी लीड 340 रनों की है.

10:40 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की लीड 350 रनों के करीब

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की लीड 330 रनों की हो गई है. उसका स्कोर 408-7 है. ओवर्टन 14 और करन 10 रन पर खेल रहे हैं. 

10:19 PM (4 वर्ष पहले)

मोईन अली भी आउट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. रवींद्र जडेजा ने मोईन अली को आउट कर दिया है. 383 के स्कोर पर इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. इंग्लैंड की लीड 305 रनों की है.

Advertisement
10:16 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को छठा झठका, बुमराह ने रूट को किया आउट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैड को छठा झटका लगा है. जो रूट आउट हो गए हैं. बुमराह ने उन्हें बोल्ड किया. 383 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है.

10:03 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड 300 रन से आगे

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की लीड 300 रनों की हो गई है. उसका स्कोर 378-5 है. रूट 116 और मोईन अली 8 रन पर खेल रहे हैं. 

9:43 PM (4 वर्ष पहले)

शमी ने टीम इंडिया को दिलाई पांचवीं सफलता

Posted by :- Devang Gautam

शमी ने टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई है. उन्होंने जोस बटलर को आउट कर दिया है. बटलर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 360 के स्कोर पर इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा है. उसकी लीड 282 रनों की है. 

9:30 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को चौथी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

भारत को चौथी सफलता मिली है. शमी ने बेयरस्टो को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया है. बेयरस्टो 29 रन बनाकर आउट हुए. 350 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. रूट 103 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की लीड 272 रनों की हो गई है.

9:13 PM (4 वर्ष पहले)

रूट ने जड़ा करियर का 23वां शतक

Posted by :- Devang Gautam

जो रूट का धमाकेदार फॉर्म जारी है. उन्होंने एक बार फिर कमाल की पारी खेली है. इंग्लैंड के इस कप्तान ने शतक जड़ा है. उनके करियर का ये 23वां शतक है. इंग्लैंड का स्कोर 335-3 है. उसकी लीड 257 रनों की हो गई है. 

Advertisement
9:02 PM (4 वर्ष पहले)

शतक की ओर रूट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट शतक की ओर बढ़ रहे हैं. वह 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनका साथ बेयरस्टो दे रहे हैं. वह 14 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 326-3 है. उसकी लीड 248 रनों की हो गई है. 

8:36 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत रवींद्र जडेजा ने की. इंग्लैंड का स्कोर 298-3 है. रूट 80 और बेयरस्टो 0 पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की लीड 220 रनों की है.

8:15 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 298-3

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने चाय से ठीक पहले इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. सिराज ने डेविड मलान को आउट कर दिया है. मलान विकेट के पीछे पंत के हाथों लपके गए. वह 70 रन बनाकर आउट हुए. 298 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है. रूट 80 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की लीड 220 रनों की हो गई है. 

7:59 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की लीड 200 रनों के पार

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की लीड 207 रनों की हो गई है. रूट 72 और मलान 65 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 285-2 है. 

7:33 PM (4 वर्ष पहले)

मलान ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे डेविड मलान ने अर्धशतक जड़ा है. वह 51 रन पर खेल रहे हैं. उन्होंने जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है. रूट 62 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 264-2 है. उसकी लीड 186 रनों की हो गई है. 

Advertisement
7:07 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की लीड 150 रनों के पार

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की लीड 150 रनों के पार हो गई है. उसने 2 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे जो रूट ने अर्धशतक जड़ दिया है. उनका साथ डेविड मलान दे रहे हैं. वह 40 रन पर खेल रहे हैं. 

6:58 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम इंतजार कर रही है कि इंग्लैंड गलती करे. कप्तान कोहली इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने का ज्यादा प्रयास नहीं कर रहे हैं. गेंदबाजी भी कोई आक्रामक नहीं हो रही है. ऐसा लग ही नहीं रहा है कि ये वही पेस अटैक है जो लॉर्ड्स में इंग्लैंड पर टूट पड़ा था. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कोई मुश्किल नहीं आ रही है. वे जहां चाहे वहां शॉट लगा रहे हैं. फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 226-2 है. वह 148 रन से आगे है. 
 

6:33 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 200 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के 200 रन पूरे हो गए हैं. जो रूट ने ईशांत शर्मा की गेंद पर चौका जड़कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. रूट 35 रन और मलान 28 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की लीड 126 रनों की हो गई है. 


 

6:16 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत रवींद्र जडेजा ने की. डेविड मलान और जो रूट क्रीज पर हैं. रूट 14 और मलान 27 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 182-2 है. उसकी लीड 104 रनों की है. 

5:33 PM (4 वर्ष पहले)

लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 182-2

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है.इंग्लैंड ने इस सत्र में 26 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए हैं. उसका स्कोर 182-2 है. उसकी लीड 104 रनों की हो गई है. रूट 14 और मलान 27 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
5:30 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की लीड 100 रन के पार

Posted by :- Devang Gautam

भारत के हाथ से ये मैच निकलता जा रहा है. इंग्लैंड ने भारत पर 100 रनों की लीड बना ली है. उसका स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन है. रूट 10 और मलान 27 रन पर खेल रहे हैं. 

5:12 PM (4 वर्ष पहले)

जडेजा ने हमीद को किया बोल्ड

Posted by :- Devang Gautam

भारत को दूसरी सफलता मिली है. रवींद्र जडेजा को आखिरकार विकेट मिल गया है. उन्होंने हसीब हमीद को क्लीन बोल्ड कर दिया है. हमीद 68 रन पर आउट हुए. 159 के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा है. उसकी लीड 81 रनों की है. 

4:55 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को दूसरे विकेट की तलाश

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. वह 1 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना चुकी है. उसकी लीड 71 रनों की हो चुकी है. क्रीज पर हसीब हमीद (68) और मलान (12) क्रीज पर हैं. पहला सेशन खत्म होने में 30 मिनट बाकी हैं. भारत को उससे पहले एक विकेट की और तलाश है. 

4:32 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 141-1

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की लीड 63 रनों की हो गई है. उसका स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 141 रन है. हसीब हमीद 68 और डेविड मलान 4 रन पर खेल रहे हैं. 

4:20 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
4:09 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को पहली सफलता

Posted by :- Devang Gautam

मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने ओपनर रोरी बर्न्स को क्लीन बोल्ड कर दिया है. बर्न्स 61 रन बनाकर आउट हुए. 135 के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा है. वह भारत से 57 रन से आगे है. 
 

3:55 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड टीम 55 रन से आगे

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड टीम की लीड बढ़ती जा रही है. वह 55 रन से आगे हो गई है. उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 133 रन है. बर्न्स 60 और हमीद 65 रन पर खेल रहे हैं. 
 

3:36 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत ईशांत शर्मा ने की. इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स और हसीब हमीद क्रीज पर हैं. 

3:30 PM (4 वर्ष पहले)

पहला सेशन होगा अहम

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के लिए पहला सेशन अहम होने वाला है. अगर उसे मैच में वापसी करनी है तो इंग्लैंड के 3 से 4 विकेट जल्दी झटकने होंगे. उसे इंग्लैंड पर दबाव बनाकर रखना होगा. 
 

3:10 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
3:07 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की पकड़ में है मैच

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने पहली पारी में सिर्फ 78 रन बनाए हैं. ओपनर रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटर्न ने 3-3 और सैम करन और रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट चटकाए. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में शानदार शुरुआत की. ओपनर रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है. दोनों पहले दिन नाबाद लौटे. स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 120-0 था. 


 

Advertisement
Advertisement