scorecardresearch
 

कोरोना: अस्पताल में कंवर्ट नहीं होंगे होटल्स, रोनाल्डो के होटल ने खबरों का खंडन किया

स्पेनिश अखबार ने कहा था कि रोनाल्डो ने अपने दो होटलों में से एक होटल को अस्पताल में बदलने का फैसला किया है, जिसमें कि कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद की जा सके.

Advertisement
X
Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के होटलों में से एक होटल ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि कोराना वायरस के खतरों से निपटने और इससे पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए रोनाल्डो अपने होटलों को अस्पतालों में बदलने जा रहे हैं. स्पेनिश अखबार मार्का ने कहा था कि रोनाल्डो ने अपने दो होटलों में से एक होटल को अस्पताल में बदलने का फैसला किया है, जिसमें कि कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद की जा सके.

हालांकि लिस्बन में स्थित होटल के स्टाफ ने कहा है कि होटलों को अस्पताल में बदलने की किसी भी योजना से वे अवगत नहीं है. गोल डॉट कॉम ने होटल के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, 'यह एक होटल है और यह अस्पताल बनने नहीं जा रहा है. यह प्रतिदिन एक जैसा ही है और यह होटल ही बना रहेगा. हमें प्रेस की ओर से फोन भी आया था. मैं उनके अच्छे दिन की कामना करता हूं.'

Advertisement

अश्विन बोले- चेन्नई में लोगों को नहीं कोरोना का डर, आपस में दूरी नहीं बना रहे

पुर्तगाल में कोरोना वायरस के अब तक 200 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इससे पहले, स्पेन स्थित मार्का डेली ने कहा था कि रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी रोनाल्डो अस्पतालों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद मुहैया कराएंगे. रोनाल्डो के जुवेंतस टीम साथी खिलाड़ी डिफेंडर डेनिएल रुगानी भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. डिफेंडर डेनिएल रुगानी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और रोनाल्डो ने उन्हें भी अपना हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है.

कमेंट्री से हटाने पर मांजरेकर ने निकाली भड़ास, BCCI पर उठाए सवाल

रोनाल्डो ने कहा था, 'इस समय पूरी दुनिया बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही है और यह हम सब से देखभाल और ध्यान की मांग करती है. मैं आज आपसे यह बातें एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि एक बेटे, पिता और एक ऐसे इंसान के रूप में बोल रहा हूं, जोकि खुद भी इस तरह की चीजों से प्रभावित है.'

रोनाल्डो ने आगे लिखा, 'यह जरूरी है कि हम सब डब्ल्यूएचओ की सलाह को मानें कि कैसे हमें इस स्थिति को रोकना है. किसी भी चीज से ज्यादा मानव जीवन की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. मैं उन सभी को अपनी संवेदनाएं भेजना चाहता हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को इस बीमारी में खोया है. मैं उन लोगों के साथ खड़ा हूं, जो इस संक्रमण से लड़ रहे हैं.' कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में अब तक 6000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement