scorecardresearch
 

नए रंग-रूप में लौट सकता है ये टी20 टूर्नामेंट... ECB तैयार कर रहा मेगा प्लान

चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 2009 में हुई थी और इसका अंतिम संस्करण 2014 में खेला गया था. साल 2014 में आयोजित चैम्पियंस लीग टी20 को चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था.

Advertisement
X
Chennai Super Kings Team after Winning CL T20 2014 (Photo-BCCI)
Chennai Super Kings Team after Winning CL T20 2014 (Photo-BCCI)

11 साल पहले बंद हो चुकी चैम्पियंस लीग टी20 को अब नए स्वरूप में फिर से आयोजित किया जा सकता है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) वर्ल्ड क्लब चैम्पियनशिप की संभावनाओं पर विचार कर रहा है, जो चैम्पियंस लीग टी20 की जगह ले सकता है. हालांकि यह योजना अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन ईसीबी ने इसे लेकर रुचि दिखाई है.

ECB के अधिकारी ने दिया ये बयान

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रिचर्ड गूल्ड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया कि वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप खेल के विकास की अगली स्वाभाविक दिशा हो सकती है. गूल्ड ने कहा, 'यह योजना विचाराधीन है. बिना किसी शक के कह रहा हूं कि भविष्य में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एक वर्ल्ड क्लब चैम्पियनशिप जरूर होगी. यही अगला स्वाभाविक कदम है.'

चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 2009 में हुई थी और इसका अंतिम संस्करण 2014 में खेला गया था. साल 2014 में आयोजित चैम्पियंस लीग टी20 2014 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीता था. चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया था. उस समय भारत से तीन, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से दो-दो और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से एक-एक टीम ने इसमें हिस्सा लिया था.

Advertisement

देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में कई देशों ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी लीगें शुरू की हैं, जिनमें इंग्लैंड (द हंड्रेड), साउथ अफ्रीका (SA20), संयुक्त अरब अमीरात (ILT20) और संयुक्त राज्य अमेरिका (MLC) जैसे देश शामिल हैं. अन्य खेलों में भी क्लब आधारित नई लीग का प्रचलन बढ़ने जा रहा है. फीफा क्लब वर्ल्ड कप को नए स्वरूप में लाया गया है और रग्बी यूनियन भी खुद की क्लब वर्ल्ड कप लीग शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

sydney sixers

क्यों बंद करना पड़ा था ये टूर्नामेंट?

बता दें कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) मिलकर चैम्पियंस लीग टी20 का आयोजन करते थे, लेकिन इसे बाद में बंद कर दिया गया. लीग के बंद होने की मुख्य वजह व्यावसायिक पहलू के अलावा सीमित दर्शक संख्या थी. हालांकि रिचर्ड गूल्ड का मानना ​​है कि यह टूर्नामेंट अपने समय से आगे था और यह वास्तव में एक बेहतरीन इवेंट था.

रिचर्ड गूल्ड कहते हैं, 'वह टूर्नामेंट अपने समय से आगे था. व्यावसायिक रूप से जरूर यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, लेकिन यह वास्तव में एक अच्छा आयोजन था.'

वर्ल्ड क्लब चैम्पियनशिप को आईपीएल की 10 में से 8 फ्रेंचाइजी टीमों के समर्थन की आवश्यकता होगी, क्योंकि इन्होंने अन्य देशों में भी टीमों में निवेश किया है. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने संकेत दिया था कि अगर क्लब चैम्पियनशिप से खेल को लाभ मिलता है तो भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) इस पर विचार कर सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement