भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट कर दिया है कि इस सीजन में रणजी नॉकआउट मुकाबलों में लिमिटेड डीआरएस का उपयोग किया जाएगा. बीसीसीआई के मुताबिक डीआरएस में हॉक-आई (Hawk-Eye) और अल्ट्राएज (UltraEdge) का उपयोग नहीं होगा. इन दो तकनीकों का इस्तेमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में किया जाता है.
बीते सीजन के दौरान रणजी मुकाबलों में खराब अंपायरिंग की शिकायत आई थी. इसमें सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चेतेश्वर पुजारा को जोरदार निक के बावजूद आउट नहीं दिया गया था.
Dravid and Pujara are no more my role models. #SocialMediaLogic https://t.co/IUmpKqdFDS
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 28, 2019
बीसीसीआई के महाप्रबंधक सबा करीम ने लिमिटेड डीआरएस के उपयोग की पुष्टि की है. करीम ने कहा, 'बीते साल कुछ नॉकआउट मैचों के दौरान अंपायरों से कुछ गलतियां हुई थीं और इसी कारण हमने इस तरह की स्थिति से बचने के लिए लिमिटेड डीआरएस का उपयोग करने का फैसला किया है.'
— Mushfiqur Fan (@NaaginDance) January 27, 2019
भारत में क्रिकेट का काम देख रही प्रशासकों की समिति ने इस साल जून में लिमिटेड डीआरएस को हरी झंडी दे दी थी. रणजी ट्रॉफी सीजन- 2019/20 इस साल दिसंबर से शुरू होगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालांकि लंबे समय तक डीआरएस (निर्णय समीक्षा प्रणाली) का विरोध करता रहा, लेकिन अब घरेलू मैचों में भी इस तकनीक के इस्तेमाल का रास्ता खुल गया है. भारत में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट (नवंबर 2016) में डीआरएस का इस्तेमाल किया गया था.