बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग टीमों के बीच ढाका में चार दिवसीय मुकाबले के दौरान जो कुछ मैदान पर हुआ, उसने 'जेंटलमैन गेम्स' को शर्मिंंदा कर दिया. इस मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच ततनाव इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. बांग्लादेश के गेंदबाज और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर मामला एक दूसरे पर हाथ उठाने तक पहुंच गया. इसी बीच अंपायर्स ने खिलाड़ियों को अलग भी किया. लेकिन इसके बावजूद दोनों में कहासुनी होती रही.
यह विवाद बांग्लादेश के 22 वर्षीय बल्लेबाज रिपोन मंडल और साउथ अफ्रीका के 29 वर्षीय गेंदबाज शेपो एंतुली के बीच हुआ. दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए. फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियल एक्शन नहीं हुआ है. अंपायर जल्द ही इस पर अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं.
Tshepo Ntuli got into a scuffle with Ripon Mondol during a four-day match between Bangladesh Emerging Team and South Africa Emerging Team in Dhaka on Wednesday pic.twitter.com/PcJG1522K9
— Krishan Kumar 🇮🇳 (@krishanofficial) May 29, 2025
क्या है पूरा मामला?
यह घटना तब हुई जब रिपोन ने एंतुली की गेंद पर सीधा छक्का लगाया. इसके बाद जब वह अपने साथी बल्लेबाज मेहदी हसन की ओर जा रहे थे, तो उनकी नजर एंतुली से मिली. तभी एंतुली गुस्से में उनकी ओर दौड़ पड़े. दो खिलाड़ियों ने पहले एक-दूसरे को धकेला, फिर एंतुली ने रिपन का हेलमेट खींचा.
अंपायर Kamruzzaman बीच में आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एंतुली ने फिर से हेलमेट खींचा, जिसके बाद अंपायर उन्हें अलग करने में सफल हुए. आसपास खड़े साउथ अफ्रीका इमर्जिंग टीम के खिलाड़ी भी एंतुली Ntuli को नहीं रोक पाए, और उनमें से कुछ रिपन की तरफ बढ़ते भी दिखे, पर तब तक रिपन ने अपना हेलमेट उतार लिया था.
टीवी कमेंटेटरों का भी आया रिएक्शन
इस झड़प पर टीवी कमेंटेटरों ने भी रिएक्शन दिया. ऑन-एयर कमेंटेटर नाबिल काइजर ने कहा- यह तो बहुत ज्यादा हो गया, यह अस्वीकार्य है. आमतौर पर क्रिकेट के मैदान पर हम केवल जुबानी बहस देखते हैं, लेकिन इस तरह की झड़प कम ही देखने को मिलती है. एंतुली ने एक समय रिपन के हेलमेट पर भी वार किया था.
क्रिकइंफो के मुताबिक- मैच रेफरी इस घटना की रिपोर्ट दोनों BCB (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) और CSA (क्रिकेट साउथ अफ्रीका) को सौंपेंगे, जो इस मामले में कार्रवाई करेंगे, खासकर क्योंकि यह दौरे का अंतिम मैच है. यह चार दिन का मैच साउथ अफ्रीका इमर्जिंग टीम का दौरे का दूसरा और अंतिम मैच है. उन्होंने वनडे सीरीज 2-1 से हारी थी, जबकि पहले चार दिन का मैच चटगांव में ड्रॉ पर खत्म हुआ था.