scorecardresearch
 

Babar Azam India vs Pakistan T20 World Cup: बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान आउट हुए तो भारत जीत जाएगा? सवाल पर पाकिस्तानी कप्तान ने दिया ये जवाब

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज महामुकाबला होने वाला है. यह मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस एक बजे होगा...

Advertisement
X
Babar Azam and Mohammad Rizwan (Twitter)
Babar Azam and Mohammad Rizwan (Twitter)

Babar Azam India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के खिलाफ आज (23 अक्टूबर) होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनसे कई तीखे सवाल भी हुए, जिस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिए हैं. 

ऐसा ही एक सवाल पाकिस्तानी टीम के कमजोर मिडिल ऑर्डर को लेकर भी था. एक पत्रकार ने पूछा कि यदि मैच में खुद बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जल्दी आउट हो जाते हैं, तो क्या टीम इंडिया ये मैच जीत जाएगी? पहले तो इंग्लिश में पूछा गया यह सवाल बाबर को समझ नहीं आया.

तब पत्रकार ने हिंदी में यही सवाल दोहराया, तो बाबर आजम मुस्कुराने लगे. उन्होंने कहा कि कप्तान होने के नाते मुझे अपने मिडिल ऑर्डर पर पूरा भरोसा है. बाकी होता क्या है, यह तो आपको मैच में ही पता चलेगा. बाबर ने कहा कि टी20 एक छोटा फॉर्मेट है. इसमें कभी भी कोई भी बल्लेबाज गेम पलट सकता है.

'आप नहीं जानते की कुछ भी हो सकता है'

बाबर आजम ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'देखें सर, ये तो मैच के दिन ही पता चलेगा. आप नहीं जानते कि टी20 है और मैच में कोई भी प्लेयर चौंका सकता है. ये छोटा फॉर्मेट गेम है और टी20 में कोई भी प्लेयर गेम जिता सकता है.

Advertisement

पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने कहा, 'मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और हमारा जितना भी मिडिल ऑर्डर है, उन्होंने काफी मैच जिताए हैं और काफी परफॉर्मेंस दी है मुश्किल टाइम में. बतौर कप्तान में उन पर भरोसा करता हूं. आप नहीं जानते की कुछ भी हो सकता है. तो हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए. '

मेलबर्न में होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज महामुकाबला होने वाला है. यह मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस एक बजे होगा.

टी20 वर्ल्ड कप में इस बार भारतीय टीम को सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं. जबकि दो टीमों नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने क्वालिफाइंग राउंड के बाद इस ग्रुप में एंट्री की है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान फुल स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

Advertisement

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

 

Advertisement
Advertisement