scorecardresearch
 

भारत से शिकस्त के बाद बौखलाया पाकिस्तान, मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग, लगाया कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का आरोप

पाकिस्तानी टीम ने भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के इस मैच रेफरी को हटाने की मांग की है.

Advertisement
X
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पराजित किया था. (Photo: AP)
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पराजित किया था. (Photo: AP)

भारत संग मुकाबले में हैंडशेक विवाद (Handshake Controversy) के बाद पाकिस्तानी टीम ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे) को एशिया कप 2025 से हटाने की मांग की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नकवी ने एंडी पायक्रॉफ्ट पर आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने का आरोप लगाया है.

मोहसिन नकवी ने X पर लिखा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पास शिकायत दर्ज कराई है कि मैच रेफरी ने ICC कोड ऑफ कंडक्ट और एमससी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) की खेल भावना से संबंधित कानूनों का उल्लंघन किया है. पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है.'

mohsin naqvi tweet
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी का ट्वीट

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय विपक्षी टीम के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. फिर मैच के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाए. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी.

पायक्रॉफ्ट और भारत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने से पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा नाराज हो गए और उन्होंने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी का बहिष्कार कर दिया. सोमवार को मामला तेजी से बिगड़ गया, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ आईसीसी में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. ये शिकायत पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नवीद अख्तर चीमा ने दर्ज कराई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: No Handshake के लिए भारतीय टीम पर होगा एक्शन? जान‍िए क्या कहती है ICC की रूल बुक

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने ये आरोप लगाया कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के वक्त हाथ मिलाने से मना किया था. पीसीबी का कहना था कि यह आचरण खेल की भावना के खिलाफ है. इसके अलावा पीसीबी ने कथित तौर पर यह भी बताया कि सलमान अली आगा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी का बहिष्कार किया क्योंकि उसका संचालन एक भारतीय होस्ट कर रहा था.

आईसीसी की टेस्ट, ओडीआई और टी20I प्लेइंग कंडीशंस की प्रस्तावना में 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' को परिभाषित किया गया है. क्रिकेट का असली आकर्षण और आनंद इसमें है कि इसे न सिर्फ नियमों के तहत खेला जाए, बल्कि खेल की भावना के दायरे में भी. फेयर प्ले की जिम्मेदारी सबसे पहले कप्तानों पर होती है, लेकिन इसका पालन खिलाड़ियों, अंपायर्स और कोच को भी करना होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement