scorecardresearch
 

Asia Cup 2023: BCCI ने स्वीकारा PCB का न्योता... एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला

एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी धरती पर भी कुछ मुकाबले खेले जाने हैं. पीसीबी ने पाकिस्तान में होने वाले मैचों के लिए बीसीसीआई को भी बुलावा भेजा था. अब बीसीसीआई ने पीसीबी का न्योता मंजूर कर लिया है. बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान की यात्रा करेंगे.

Advertisement
X
IND Vs PAK Match
IND Vs PAK Match

एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस बार एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने हैं. ऐसा दूसरी बार होगा जब एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है. इससे पहले साल 2008 का एशिया कप पाकिस्तान में खेला गया था. एशिया कप के 9 मुकाबले श्रीलंका, जबकि चार मैच पाकिस्तानी धरती पर होंगे.

अब एशिया कप 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के निवर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान का दौरा करने जा रहे हैं. बिन्नी और शुक्ला बीसीसीआई के प्रतिनिधि के तौर पर पड़ोसी मुल्क की यात्रा करेंगे. पीसीबी ने बीसीसीआई को एशिया कप के लिए न्योता भेजा था.

चार सितंबर को पाकिस्तान जाएंगे दोनों लोग

मामले की जानकारी रखने वाले एक शीर्ष सूत्र ने आजतक को बताया कि बीसीसीआई ने उनके (PCB) निमंत्रण पर पाकिस्तान जाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को नामित किया है. शुक्ला और बिन्नी 4 सितंबर को बाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएंगे. चूंकि 5 और 6 अगस्त को लाहौर में एशिया कप के मुकाबले होने हैं, ऐसे में राजीव शुक्ला और रोजर बिन्नी इन दोनों ही मुकाबलों के दौरान मौजूद रह सकते हैं.

Advertisement

एशिया कप 2023 का शेड्यूल:

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान

31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 

2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी

3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर

4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी

5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 

9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)

10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 

12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  

14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 

15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 

17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

भारतीय टीम के पास सबसे ज्यादा टाइटल

एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार टाइटल अपने नाम किया है. भारत ने साल 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. श्रीलंका 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था.

एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement