ऑस्ट्रेलिया जब 2019 में एशेज दौरा करेगा तो इंग्लैंड के डे-नाइट टेस्ट का आयोजन करने की संभावना नहीं है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन आज यह जानकारी दी.
एजेंसी के मुताबिक हैरिसन ने कहा कि इंग्लैंड को अपने घरेलू एशेज कार्यक्रम में गुलाबी गेंद के टेस्ट की जरूरत नहीं है. ऑस्ट्रेलिया हालांकि हाल के वर्षों में चार डे-नाइट टेस्ट का आयोजन कर चुका है.
दोनों देशों के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट इस महीने की शुरुआत में एडिलेड में खेला गया, जो मौजूदा सीरीज का दूसरा टेस्ट था.
गावस्कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे कुक, किया बड़ा कारनामा
ऑस्ट्रेलिया के भारत और श्रीलंका के खिलाफ 2018-19 सत्र में दो डे-नाइट टेस्ट का आयोजन करने की संभावना है. हैरिसन ने ऑस्ट्रेलिया ब्राडकास्टिंग कॉरपोरेशन से मेलबर्न में चौथे एशेज टेस्ट के दौरान कहा, ‘इस पर फैसला होना है.'
उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इसकी संभावना बेहद कम है. मुझे लगता है कि हमारे पास एक फॉर्मेट है जिसने एशेज क्रिकेट में ब्रिटेन में हमारे लिए शानदार काम किया है.'
टीम इंडिया की भाभी बनीं अनुष्का का युवराज ने रखा नया नाम
हैरिसन ने कहा, 'सही समय, सही स्थान, सही हालात डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट का नियम है. मुझे लगता है कि हम इंतजार करेंगे और देखेंगे लेकिन इसकी संभावना नहीं है.'