scorecardresearch
 

Arjuna Ranatunga: श्रीलंका के विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा हुए नाराज, छोड़ी पार्टी

रणतुंगा 2015 से 2019 के बीच यूएनपी सरकार में मंत्री थे. क्रिकेट को 2000 में अलविदा कहने के बाद उन्होंने 2001 में राजनीति में प्रवेश किया था.

Advertisement
X
Arjun Ranatunga (Getty)
Arjun Ranatunga (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन रणतुंगा ने यूनाइटेड नेशनल पार्टी से दिया इस्तीफा
  • रणतुंगा ने श्रीलंका को 1996 में वर्ल्ड कप चैम्पियन बनाया था

Arjuna Ranatunga: श्रीलंका के पूर्व मंत्री और विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका की विपक्षी यूनाइटेड नेशनल पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह  पार्टी की कार्यप्रणाली से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे. अपना 58वां जन्मदिन मनाने से एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने ये फैसला लिया.

यूएनपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि चुनाव में हारने के बाद पार्टी ने कोई बदलाव या सुधार नहीं किए. यूएनपी अगस्त 2020 में हुए संसदीय चुनाव में एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी.

रणतुंगा 2015 से 2019 के बीच यूएनपी सरकार में मंत्री थे. क्रिकेट को 2000 में अलविदा कहने के बाद उन्होंने 2001 में राजनीति में प्रवेश किया. उनके छोटे भाई प्रसन्ना मौजूदा सरकार में पर्यटन मंत्री हैं.

अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका के लिए 93 टेस्ट और 269 वनडे मुकाबले खेले हैं. रणतुंगा ने श्रीलंका को 1996 में वर्ल्ड कप चैम्पियन बनाया था. उनकी कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने 1996 का वर्ल्ड कप जीतकर क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में खेले गए फाइनल में उन्होंने विजयी रन बनाए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement