तेज गेंदबाज एल्बी मॉर्केल पिछले 18 महीने में पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे जिन्हें भारत के खिलाफ सीरीज के लिए डेविड वीज की जगह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है.
वीज को अभ्यास मैच के दौरान अपनी गेंद पर कैच लपकते समय चोट लगी थी और आपरेशन कराना पड़ा. वह छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.
टी20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘डेविड टी20 प्रारूप के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी गेंदबाजी की कमी खलेगी. एल्बी काफी अनुभवी है. उन्हें फिर मौका मिला है क्योंकि वह शानदार खिलाड़ी हैं.’
इनपुटः भाषा