scorecardresearch
 

बर्थडे स्पेशल: जब अगरकर ने नंबर 8 पर लॉर्ड्स में ठोका शतक, लिली का तोड़ा रिकॉर्ड

अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 जुलाई 2002 को उस लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ा था, जिसमें सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए थे.

Advertisement
X
अजित अगरकर
अजित अगरकर

भारत के लिए नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए क्रिकेट के मक्का 'लॉर्ड्स' में शतक जड़ने का कारनामा करने वाले पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. अजित अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 जुलाई 2002 को उस लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ा था, जिसमें सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए थे.

अजीत अगरकर ने जब अपने करियर की शुरुआत की, तो सभी को लगा कि यह खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है. वनडे में अगरकर ने अपना पहला मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. डेब्यू के बाद लगातार 13 मैचों तक एक भी मैच ऐसा नहीं रहा जिसमें उन्हें विकेट न मिला हो.

अगरकर ने तोड़ा था लिली का रिकॉर्ड

इस तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे करियर ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए. इस क्रम में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के सबसे तेज 50 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अगरकर ने यह रिकॉर्ड मात्र 23 मैचों में बनाया. 1998 में बनाए गए इस रिकॉर्ड को 2009 में श्रीलंका के अजंथा मेंडिस ने तोड़ा.

Advertisement

अगरकर की मदद से भारत ने खत्म किया था 20 साल का सूखा

2003 में जब भारत ने 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता, तो एडिलेड टेस्ट की उस जीत में अगरकर का बहुत बड़ा योगदान था. पहली पारी में 556 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाने वाली कंगारू टीम को दूसरी पारी में अगरकर की घातक गेंदबाजी ने महज 196 रन पर ढेर कर दिया था. अगरकर ने मात्र 41 रन देकर 6 विकेट चटकाए, और भारत मैच जीत गया.

Facts :

- वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज (21 गेंद) अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अगरकर के नाम है.

- अजीत अगरकर के नाम सबसे कम वनडे मैचों में 200 विकेट और 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने शॉन पॉलक के 138 मैचों का रिकॉर्ड तोड़ा था.

Advertisement
Advertisement