आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ की.
इस मैच से पहले आईसीसी ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की दो फोटो
ट्वीट की. एक फोटो में कोहली को हैरी पॉटर दिखाया गया, जबकि दूसरी फोटो में
कोहली किंग की ड्रेस में नजर आ रहे हैं.
यह फोटो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को पसंद नहीं आई और उन्होंने आईसीसी पर सवाल खड़े कर दिए. वॉन ने साथ ही विराट कोहली की पेंटिंग का मजाक भी उड़ाया. वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'निष्पक्षता जैसा कुछ भी नहीं.'
वॉन के इस ट्वीट के बाद आईसीसी ने ट्वीट करते हुए उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है. आईसीसी ने विराट के रिकॉर्ड और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए वॉन को मुंह तोड़ जवाब दिया है.
आईसीसी ने बताया कि क्यों विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं.
आईसीसी ने विराट के बारे में बताया कि वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और साथ ही उनके नाम आईसीसी अवॉर्ड्स की भरमार है.
माइकल वॉन को आईसीसी के इस करारे जवाब के बाद फैंस ने भी इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी पर चुटकी ली है.
माइकल वॉन को आईसीसी के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'सही और करारा जवाब'.
एक फैन ने लिखा माइकल वॉन जल गए. बता दें कि आईसीसी ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की दो फोटो ट्वीट की. एक फोटो में कोहली को हैरी पॉटर दिखाया गया, जबकि दूसरी फोटो में कोहली किंग की ड्रेस में नजर आ रहे हैं.
किंग वाली फोटो में कोहली एक हाथ में बैट और दूसरे में बॉल लिए हुए हैं. उनके सिर पर मुकुट है और उनकी ड्रेस भी राजा वाली है.
हैरी पॉटर वाली फोटो में आईसीसी ने ट्वीट कर लिखा है, ' विराट आप एक जादूगर
हो.' बता दें कि हैरी पॉटर जादूगरों की दुनिया में काफी मशहूर है. आईसीसी
ने भी विराट को एक जादूगर की तरह दिखाया है. उनके सिर पर एक निशान है और
वह हैरी पॉटर की तरह चश्मा भी लगाए हुए हैं.