scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा

इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 1/12
आईपीएल के 11वें सीजन में अब तक 17 मुकाबले हो चुके हैं. बल्ले और गेंद के बीच दिलचस्प जोर आजमाइश जारी है. वहीं कई खिलाड़‍ियों ने अपने ताबड़तोड़ बैटिंग से सबका दिल जीता है. वहीं कुछ खिलाड़‍ियों ने साबित किया कि उम्र अच्छा परफॉर्म करने के लिए ज्यादा मायने नहीं रखती.
इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 2/12
आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत में पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा 30 से ज्यादा उम्र की ख‍िलाड़‍ियों पर दांव लगाने के फैसले की काफी आलोचना हुई. हालांकि अब आईपीएल स्टैंड‍िंग्स देखकर उनका फैसला सही साबित हो रहा है. बूढ़े शेर इन टीम के लिए काफी रन बना रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 30 प्लस उम्र वाले क्र‍िकेटरों के बारे में जिनका इस आइपीएल सीजन में अबतक रहा जलवा
इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 3/12
धोनी की उम्र 37 साल है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में आतिशी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि उनकी पारी ने सबका दिल जीत लिया. 
Advertisement
इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 4/12
कप्तान धोनी ने आखिर तक क्रीज पर रहते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए, लेकिन फिर भी CSK को हार का सामना करना पड़ा.
इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 5/12
आईपीएल में सबसे बूढ़े ख‍िलाड़‍ियों में से एक गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल 104 रनों की नाबाद पारी में परफेक्शन के साथ बल्लेबाजी की. गेल की पारी में 11 छक्के शामिल थे, जिसकी मदद से पंजाब ने तीन विकेट पर 193 रन बनाए. गेल की उम्र 38 साल है.
इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 6/12
इस सीजन अपना दूसरा मैच खेल रहे गेल 11वें सीजन में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. आईपीएल के इतिहास में गेल का यह छठा शतक है. गेल ने मैच के 14वें और राशिद खान के तीसरे ओवर में लगातार चार आसमानी छक्के उड़ाए.
इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 7/12
आईपीएल 11 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अपनी आतिशी पारी से मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली. सांसें रोक देने वाले इस मैच में ब्रावो ने महज 30 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. ब्रावो की उम्र 34 साल है.
इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 8/12
ब्रावो की इस शानदार पारी की बदौलत धोनी की टीम ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हरा दिया और आईपीएल सीजन 11 में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी. ब्रावो ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए. इस तरह उन्होंने 68 रनों की पारी में 54 रन बाउंड्री से बनाए थे.
इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 9/12
दिनेश कार्तिक भी 32 साल के हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर लगातार दूसरी और टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की है. कार्तिक ने इन जीत में अहम भूमिका निभाई.
Advertisement
इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 10/12
राणा और कार्तिक के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को तीसरी जीत दिला दी. कप्तान एवं विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने नाबाद 42 रन बनाए.
इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 11/12
चेन्नई की टीम में एक और बूढ़े शेर हैं वॉटसन. चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल सीजन 11 के 17वें मुकाबले में 64 रनों से हरा दिया है.
इस IPL में दिख रहा 30 पार कर चुके इन बूढ़े शेरों का जलवा
  • 12/12
इस मैच में वॉटसन ने 57 गेंदों में 106 रन बनाए और 9 चौके और 6 छक्के लगाए. वॉटसन की उम्र 36 साल है.
Advertisement
Advertisement