भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान कई ऐसी मूमेंट्स आए, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने. सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही, यह तस्वीर. दरअसल, ये इसमें लड़के ने तिरंगा पहन रखा है, और महिला ने पाकिस्तान का झंडा..
पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक जब आउट होकर पेवेलियन लौटे, तो दर्शकों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि जीजा जी आउट हो गए...
मैच के दौरान जब बारिश आई, तो लोगों मे कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी इस तरह बारिश होने की दुआ मांग रहे हैं.
धोनी से पहले बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या ने 3 गेंदों में 3 छक्के मारे, तो लोगों ने कहा कि अगर हार्दिक अपना मास्क उतारें तो अंदर से धोनी ही निकलेगा.
लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि पाकिस्तान कुछ इस तरह अपने आप को छुपा रहा है.
मैच के दौरान बारिश ने लगातार खलल डाला, तो लोगों को प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस की बार-बार याद आई.
मैच के दौरान जश्न मनाते भारतीय टीम के समर्थक...
मैच के बाद पाकिस्तान के दर्शकों के फोन कुछ इस तरह नजर आए...
धोनी ने बताया कि आखिर वो बैटिंग करने क्यों नहीं आए.. इस दौरान लोगों ने धोनी की फिल्म का एक डायलॉग वायरल हुआ, जिसमें धोनी कहते हैं कि सर, वीक टीम के सामने स्कोर करके क्या मिलेगा,