अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) एस्टेरॉयड्स की स्टडी के लिए अगले एक हफ्ते में एक बड़ा मिशन लॉन्च करने वाली है. इस मिशन का नाम है 'Lucy Asteroid Spacecraft'. लूसी अंतरिक्ष में जाकर प्राचीन Asteroids का Study करेगा और Solar System की उत्पत्ति के रहस्यों का पर्दाफाश करेगा. इस मिशन की लागत ₹7,387 करोड़ है. Lucy Spacecraft को अंतरिक्ष में भेजने का Launch window 16th October 2021 से शुरू होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.