हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी स्मरण शक्ति तीव्र हो, जिस इंसान की स्मरण शक्ति तेज होती है उसे कामयाबी भी आसानी से मिल जाती है. चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो, नौकरी का, व्यापार का या अन्य कोई भी; अगर आपकी स्मरण शक्ति तेज है तो आप अलग ही नज़र आएंगे. हमारे मस्तिष्क का केवल 5 से 8 प्रतिशत भाग ही सक्रिय रहता है. शेष भाग सुप्त अवस्था में रहता है, अगर हम अपने सुप्त मस्तिष्क को सक्रिय रख पाए तो हम बहुत ऊंचाइयों को छू सकते है. आइए आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिनको करके आप अपने दिमाग को तेज कर सकते हैं. साथ ही आज का उपाय में जानिए आकस्मिक आपदाओं से रक्षा के लिए उपाय, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में बात करेंगे आपकी राशियों के राशिफल की.