scorecardresearch
 
Advertisement

Astro Tips to remove Negativity: क्या है घर से नेगेटिविटी दूर करने का उपाय? जानिए

Astro Tips to remove Negativity: क्या है घर से नेगेटिविटी दूर करने का उपाय? जानिए

Astro Tips for Removing Negativity from Home: क्या घर मे नकारात्मक ऊर्जा के चलते हो रहे हैं झगड़े और फैल रही है नेगेटिविटी? ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाएं. इसके लिए पंड‍ित प्रवीण म‍िश्र आपके ल‍िए लेकर आए हैं इससे जुड़े सरल उपाय. प्रवीण म‍िश्र के अनुसार, रविवार के दिन पूरे घर में सुगंधित धूप का धुआं करें. प्रतिदिन पूरे घर की अच्छे से सफाई करें, शाम को घर के किसी कोने में अंधेरा ना रहने दें, सुंदरकांड का पाठ करें, हनुमान जी की आरती करें. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement