scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 26 जुलाई 2020: कुंभ राशि वालों की बदलेगी किस्मत, इन 5 राशि के लोगों को आज होगी चिंता

Tarot Horoscope Today 26 July 2020: कुंभ राशि के लोगों के जीवन की इस समय कई चीज़ें बदल रही हैं. एक बड़ा बदलाव संपूर्ण जीवन को बदल देगा. आज के दिन किस्मत पूर्ण रूप से साथ देगी. जबकि कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों को आज के दिन किसी ना किसी बात को लेकर चिंता होगी. राशि के अनुसार जानिए रविवार को आपके लिए कैसा रहेगा दिन.

Advertisement
X
Tarot Rashifal 26 July 2020 (आज का टैरो राशिफल)
Tarot Rashifal 26 July 2020 (आज का टैरो राशिफल)

1- मेष राशि

एक वर्ष पूर्व से की गई मेहनत का आपको फल मिलेगा. आपके जीवन में आज के दिन खुशी बनी रहेगी. पूजा-पाठ से संबंधित कार्यों में मन लगेगा.

2- वृष राशि

अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत करना चाहते हैं या फिर कोई काम नए सिरे से करना चाहते हैं तो आज का दिन श्रेष्ठ रहेगा. मन में प्रसन्नता रहेगी.

3- मिथुन राशि

भविष्य से जुड़ी किसी योजना के तहत आप आगे बढ़ पाएंगे. अपने जीवन को आने वाले समय में किस दिशा में ले जाना है, उससे जुड़े ख़्याल आपके मन में आएंगे.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 26 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

4- कर्क राशि

आर्थिक चिंता आपको सताएगी. आप में से कई लोग कुछ कार्य करना चाह रहेंगे लेकिन आख़िरी मिनट पर रुकावट आ सकती है. मन में तनाव हो सकता है.

Advertisement

5- सिंह राशि

चिंता और तनाव आज के दिन आपको घेर सकता है. कोई बात छुपाई जा रही हो तो वो उजागर हो सकती है. आपकी किसी बात का विरोध हो सकता है .

6- कन्या राशि

किसी महिला के कड़े शब्द आज के दिन आपको परेशान कर सकते हैं. विवाद होने से मन में थोड़ा तनाव हो सकता है. नौकरी से जुड़े अहम निर्णय इस समय न लें.

राशिफल 26 जुलाई 2020: वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा मेहनत का फल, जानें अपनी राशि का हाल

7- तुला राशि

आपके पुराने संबंध घनिष्ठ होंगे. किसी मित्र साथ लंबे समय तक चर्चा हो सकती है. किसी परिजन से मुलाकात होने की वजह से मन में खुशी बनी रहेगी.

8- वृश्चिक राशि

पुराना फंसा धन आज के दिन चिंता का कारण बन सकता है. कोई गलत निवेश आपको परेशान कर सकता है. लेकिन अधिक तनाव ना लें.

9- धनु राशि

स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. अपने आपको कहीं न कहीं जकड़ा हुआ महसूस करेंगे. कहीं धन फंसना आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है.

10- मकर राशि

किसी महिला द्वारा आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपमें से कई लोगों की पूजा-पाठ की तरफ रुचि बढ़ेगी. घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.

Advertisement

11- कुम्भ राशि

इस समय आपके जीवन की कई चीज़ें बदल रही हैं. एक बड़ा बदलाव संपूर्ण जीवन को बदल देगा. आज के दिन किस्मत आपका पूर्ण रूप से साथ देगी.

12- मीन राशि

धन लाभ के योग बन रहे हैं. संतान सुख और पारिवारिक सुख आपको मिलेगा. आज के दिन आपको आर्थिक उन्नति का मौका मिलेगा.

Advertisement
Advertisement