scorecardresearch
 

बना है तीन योगों का महायोग, मिलेगी सफलता

7 मार्च बुधवार शाम साढ़े छह बजे मंगल शनि का मिलन होगा. मंगल धनु राशि में आएंगे, शनि पहले से वहां हैं. इससे कर्क ,तुला और कुम्भ राशि को बहुत लाभ होगा. इस समय में मिथुन धनु मीन को काफी सावधान रहना पड़ेगा. बाकी 6 राशि पर कोई अंतर नहीं आएगा.

Advertisement
X
महायोग में मिलेगी सफलता
महायोग में मिलेगी सफलता

7 मार्च बुधवार शाम साढ़े छह बजे मंगल शनि का मिलन होगा. मंगल धनु राशि में आएंगे, शनि पहले से वहां हैं. इससे कर्क ,तुला और कुम्भ राशि को बहुत लाभ होगा. इस समय में मिथुन धनु मीन को काफी सावधान रहना पड़ेगा. बाकी 6 राशि पर कोई अंतर नहीं आएगा.

सैकड़ों साल बाद बहुत अच्छा महायोग आया है. सुबह गुरु और चंद्र  तुला राशि में है. गुरु का विशाखा नक्षत्र भी है. बना गजकेशरी राज योग. रात को अमृतसिद्धि योग और सर्वार्थसिद्धि योग भी है. तीन योगों का महायोग बना है. जिस काम के लिए उपाय करोगे, अवश्य सफलता मिलेगी. आपके करियर बनाने में आपकी मदद करेंगे. प्रेम में सफलता दिलाएगा और शादी दिलाएगा. विदेश जाने का मौक़ा आसान करेगा. उपाय से हर कॉम्पिटिशन में सफलता मिलेगी.

अच्छा करियर बनाएगा महायोग

Advertisement

शाम 6 . 30 के बाद सारे उपाय करें

 दही --हल्दी का तिलक लगाएं

आधा किलो काली उड़द और गुड़

लाल कपड़े में बांधकर का दान करें

तुलसी के पत्ते का सेवन करें

इन दिनों कुंडली दिखाकर पुखराज भी धारण कर सकते हैं

फिर अच्छी नौकरी या प्रोमोशन के लिए कोशिश करें

व्यापार में धन आए और धन टिका रहे

उपाय- गुरु के साथ साथ चंद्र ग्रह को बलवान करे

पीले रुमाल में चांदी का जेवर जेब या पर्स में रखें

चंदन का इत्र लगाया करे

महिला को दूध  का  दान करे

विदेश जाने में सफलता दिलाएगा महायोग

रात को सूर्य मन्त्र का जाप करें

ॐ सूर्याय नमः

रात को सोते  वक़्त  गुड़  वाला दूध पियें

लाल सिंदूर का तिलक लगाएं

प्रेम में सफलता दिलाएगा महायोग

सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग है

तब प्रेम में सफलता का योग बनेगा

प्रेम विवाह करने की बातचीत शुरू करें

अपने पेरेंट्स से बात कर सकते हैं

गले में पीला  धागा धारण करे

राधा कृष्ण और शिव पार्वती को

लडडू या खजूर चढ़ाकर सेवन करें

फिर लव मैरिज की कोशिश करें

Advertisement
Advertisement