कन्या राशि (Virgo Horoscope) मन की चिंता दूर होगी, धन लाभ होगा, परिवार की बात मानें, दही खाकर दिन की शुरुआत करें. गणेश जी की आरती करें. बता दें कि कन्या राशि वाले लोगों में अच्छे और बुरे को पहचानने की समझ होती है. इस राशि के लोग व्यवस्थित, विश्लेषणात्मक और शांत होते हैं. साथ ही कन्या राशि के लोग गंभीर, झगड़ालू और संकीर्ण प्रवृति के होते हैं. कन्या राशि के लिए बुधवार भाग्यशाली दिन होगा. कन्या राशि वालों के लिए भाग्यशाली नंबर 5, 14, 23, 32, 41 और 50 हैं.वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का भविष्यफल जानने के लिए नीचे Horoscope Today In Hindi टैग का क्लिक करें.