पूजा उपासना में प्रयोग होने वाली दूर्वा का विशेष महत्व है. माना जाता है कि भगवान गणेश को दूब अर्पित करने से उनकी अपार कृपा जीवन में पाई जा सकती है. भाग्यचक्र में दूर्वा के धार्मिक, औषधीय गुणों, कर्ज मुक्ति और बुरी आदतों से छुटकारा पाने के उपायों के साथ आज का पंचांग और दैनिक राशिफल भी देखें.