scorecardresearch
 

Yearly Rashifal 2024 for Money: मेष-मकर राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, जानें पैसों के मामले में आपके लिए कैसा है 2024

Yearly Rashifal 2024: ज्योतिष गणना के अनुसार, इस वर्ष मेष, धनु और मकर राशि के जातकों को धनधान्य की प्राप्ति होगी. खर्चे कम होंगे और धन का संचय बढ़ेगा. लेकिन कुछ राशि के जातक आर्थिक तंगी का सामना भी कर सकते हैं.

Advertisement
X
है. ज्योतिष गणना के अनुसार, 2024 में मेष, धनु और मकर राशि के जातकों को धनधान्य की प्राप्ति होगी.
है. ज्योतिष गणना के अनुसार, 2024 में मेष, धनु और मकर राशि के जातकों को धनधान्य की प्राप्ति होगी.

Yearly Rashifal 2024: नया साल 2024 शुरू हो चुका है. यह वर्ष आर्थिक मोर्चे पर कई राशि के जातकों को मालामाल करने वाला है. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस वर्ष मेष, धनु और मकर राशि के जातकों को धनधान्य की प्राप्ति होगी. खर्चे कम होंगे और धन का संचय बढ़ेगा. लेकिन कुछ राशि के जातक आर्थिक तंगी का सामना भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि रुपए-पैसे के मामले में साल 2024 आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा.

मेष- तमाम समस्याएं हल होने वाला वर्ष होगा. धन के और संपत्ति के मामले बहुत अच्छे रहेंगे. इस वर्ष में संपत्ति और वाहन क्रय करने के योग हैं. बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. खर्चे कंट्रोल में रहेंगे. नियमित रूप से पूजा, उपासना और प्रार्थना करते रहें.

वृष- कुल मिलाकर वर्ष मध्यम कहा जाएगा. पर धन की आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. जरूरत से ज्यादा कर्ज लेने से बचाव करें. शेयर बाजार, लाटरी और सट्टे आदि से दूर रहें. पूरे वर्ष शिव जी की उपासना से लाभ होगा. 

मिथुन- धन की स्थिति कुल मिलाकर उत्तम रहेगी. संपत्ति सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. कर्ज की समस्या और धन के दबाव से छुटकारा मिलेगा. इस वर्ष धन के सही निवेश से आपको लाभ होगा. पूरे वर्ष शनिवार को निर्धनों को दान करते रहें.

कर्क- धन और करियर की स्थिति में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा. धन तो आएगा, लेकिन आकस्मिक खर्चे परेशान करेंगे स्वास्थ्य और संपत्ति के मामले में आपका धन खर्च होगा. इस वर्ष स्वयं के प्रयास से ही स्थितियों में सुधार हो सकता है. पूरे वर्ष शनि मन्त्र का जप करें, नियमित दान करते रहें.

Advertisement

सिंह- कुल मिलाकर वर्ष संतोषजनक रहेगा. आर्थिक पक्ष और कारोबार में स्थिरता बनी रहेगी. कर्ज की स्थिति और धन फंसने की समस्या दूर होगी. स्थान परिवर्तन और नई संपत्ति के लिए धन खर्च होगा पूरे वर्ष सूर्य देव की उपासना लाभकारी होगी.

कन्या- इस वर्ष स्थान परिवर्तन के साथ ही लाभ की स्थितियां बनने लगेंगी. धन की स्थिति में सुधार होगा. संपत्ति का लाभ होगा. स्वास्थ्य और पारिवारिक मामलों में इस वर्ष धन का खर्च बढ़ेगा. जब तक बहुत आवश्यक न हो, कर्ज लेने से बचाव करें. शिव जी की उपासना आपके लिए मंगलकारी होगी.

तुला- जीवन में तमाम परिवर्तनों का सामना करना पड़ेगा. करियर में बदलाव के साथ बड़ी सफलता भी मिलेगी. धन अवश्य आएगा, लेकिन मैनेजमेंट पर ध्यान रखना होगा. आने वाले वर्ष में परिवार के सहयोग से संपत्ति का लाभ होगा. शनि देव की उपासना विशेष लाभकारी होगी.

वृश्चिक- करियर और धन के मामले में उतार चढ़ाव रहेगा. धन की समस्या रहेगी, लेकिन सहायता से हल होती जाएगी. संपत्ति क्रय और निर्माण की संभावना बन रही है. इस वर्ष स्वास्थ्य पर ध्यान देना काफी आवश्यक होगा. नियमित रूप से दान करते रहें, लाभ होगा.

धनु- आर्थिक पक्ष लगातार बेहतर होता जाएगा. रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. रुका हुआ या डूबा हुआ धन मिलने की संभावना बनती है. आसानी से धन की प्राप्ति होगी. इस वर्ष धन का सही निवेश आपके लिए लाभकारी होगा. सात्विकता बनाए रखें. पूजा उपासना पर ध्यान दें.

Advertisement

मकर- धन की स्थिति कुल मिलाकर ठीक बनी रहेगी. धन के निरंतर आगमन से कर्ज आदि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. इस वर्ष स्वास्थ्य और संतान पर काफी धन खर्च के योग बन रहे हैं. डूबे हुए और रुके हुए पैसे निकालने का प्रयास करें. शनि देव की उपासना से लाभ होगा.

कुंभ- आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. कर्ज और स्वास्थ्य के मामलों में काफी धन खर्च होगा. लेकिन आपका आर्थिक मैनेजमेंट करके स्थितियों को ठीक रखेंगे. पारिवारिक संपत्ति के विवादों से बचने की जरूरत है. पूरे साल शनि मंत्र का जप करना लाभकारी होगा.

मीन- इस वर्ष नए कार्य में लाभ की स्थितियां बन रही हैं. कर्ज और धन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. व्यवसाय में निवेश में सावधानी रखनी होगी. धन के अनावश्यक खर्चों पर ध्यान देना जरूरी होगा. शनि मंत्र के निरंतर जाप करने से आपको लाभ होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement