scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 10 मार्च 2021: मकर राशि में आज खुशी के योग, मेष-कर्क राशि वाले ऐसे रहें सावधान

Tarot Tips Today 10 March 2021: मकर राशि के लोगों ने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, आज उस पर काम करने के लिए उचित समय है. कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने से मन में खुशी रहेगी. जबकि मेष और कर्क राशि वालों को रियल एस्टेट और शेयर मार्किट में सावधान रहना है.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 10 March 2021: आज का राशिफल
Tarot Card Reading Today 10 March 2021: आज का राशिफल

1- मेष राशि: Page of swords
व्यवसायिक स्थल पर आपका प्रभुत्व बना रहेगा. कर्मचारी अपने कार्यों को पूरी मेहनत और लगन से करेंगे. रियल एस्टेट से जुड़े लोग इस समय सावधान रहें. इस समय कोई भी ऑफिशियल यात्रा करना फायदेमंद रहेगा.
उपाय: गुड़ और धनिए का भोग गणपति भगवान को लगाएं.

2- वृषभ राशि: The Fool
आज ग्रह स्थितियां अनुकूल हैं. आपका कोई सपना साकार हो सकता है. कहीं भी पूंजी निवेश करना फायदेमंद साबित होगा. सभी काम समय पर संपन्न होने से मन में प्रसन्नता और ताजगी बनी रहेगी. किसी नजदीकी संबंधी की तरफसे शुभ सूचना मिलेगी.
उपाय: दूर्वा भगवान गणेश जी को समर्पित करें.

3- मिथुन राशि: The Hermit
संबंधियों के साथ प्रॉपर्टी या अन्य किसी मुद्दे को लेकर जो गलतफहमी या चल रही थी, वह किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगी. पिता या पिता समान किसी व्यक्ति का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.
उपाय: गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और लड्डू का भोग लगाएं.

4- कर्क राशि: Two of cups
मार्केटिंग तथा ऑनलाइन कार्यों से जुड़े व्यवसाय में उचित उपलब्धियां मिलेंगी. स्टॉक मार्केट, शेयर्स आदि से जुड़े लोग आज सावधान रहें. नौकरी पेशा लोग ध्यान रखें कि कंप्यूटर से संबंधित कार्यों में कुछ गलती ना हो.
उपाय: हरी सब्ज़ी का दान करें.

Advertisement

5- सिंह राशि: Five of pentacles
आज का दिन आपके लिए अत्यंत लाभकारी है. इसलिए महत्वपूर्ण कामों को आज के ही दिन पूरा करने की कोशिश करें. किसी भी प्रकार से नई बात की शुरुआत करने के लिए भी आज का दिन लाभदायक है.
उपाय: गणपति जी की सफेद रंग की प्रतिमा स्थापित करें.

6- कन्या राशि: Queen of wands
ऑफिस में अपने स्वभाव के प्रति गंभीर रहना होगा. कड़ी मेहनत करने से ही आपके कार्य सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में भी आपके अधिकार व दायित्व में वृद्धि होगी. हालांकि, मित्रों से कुछ निराशा आपके हाथ लग सकती है. भौतिक सुख साधनों पर भी खर्चा अधिक होगा.
उपाय: गणेश को बुधवार के दिन सिंदूर चढ़ाएं.

7- तुला राशि: Three of cups
आज थकान भरे रूटीन से हटकर कुछ नया करने का प्रयास करें. इससे आपकी शारीरिक और मानसिक ऊर्जा बढ़ेगी. एक नई उमंग महसूस करेंगे. फाइनेंस से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए दिन बहुत ही अनुकूल है.
उपाय: कार्तिक भगवान की पूजा करें.

8- वृश्चिक राशि: The Strength
कार्यक्षेत्र में चल रही किसी भी प्रकार की दिक्कत को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें. गुस्से और आवेश में आने से परिस्थितियों और बिगड़ सकती हैं. नौकरी में अपना टारगेट पूरा होने से प्रमोशन मिलने की संभावना बन रही है.
उपाय: गाय को हरी घास खिलाएं.

Advertisement

9- धनु राशि: The Sun
किसी पर भी विश्वास करने से पहले सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें. दोस्तों के साथ अधिक मेल-मिलाप सिर्फ समय की बर्बादी करवाएगा. परिवारिक माहौल सुखद और खुशनुमा रहेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात यादें ताजा करेगी.
उपाय: गणेश स्तुति का पाठ करें.

10- मकर राशि: Six of Pentacles
आपने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, आज उस पर काम करने के लिए उचित समय है. धार्मिक तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यों में भी आपका रुझान बढ़ेगा. कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने से मन में खुशी रहेगी.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.

11- कुंभ राशि: Ten of swords
कार्यक्षेत्र में अभी जैसा चल रहा है, उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव ना करें. नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य के प्रति समर्पित रहें. जल्दी ही कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं.
उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें.

12- मीन राशि: Queen of pentacles
संतान के द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्य से आज आपका मान-सम्मान सातवें आसमान पर होगा. अतिथियों का अचानक आगमन आपकी जेब पर खर्चे का बोझ बढ़ा सकता है. अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय व्यतीत करेंगे.
उपाय: किन्नरों को दान दें.

 

Advertisement
Advertisement